29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार को बजट से सौगात: भागलपुर-बड़हरवा के बीच बनेगी तीसरी रेल लाइन, जानिए आपको क्या होगा फायदा..

बिहार को बजट में रेल को लेकर एक सौगात मिली है जो भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. भागलपुर बड़हरवा के बीच अब तीसरी रेल लाइन बनने वाली है. इसका सर्वे काम शुरू हो जाएगा. जानिए क्या मिलेगा फायदा..

Railways News BIhar: बिहार को इस बार बजट में रेल को लेकर सौगात मिली है. भागलपुर-बड़हरवा के बीच 137 किमी में तीसरी रेल लाइन बनेगी. इस बार के बजट में सर्वे कराने की मंजूरी मिली है. सर्वे इस्टर्न रेलवे करायेगा. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी बहाल की जायेगी.

सर्वे में देखा जायेगा आर्थिक फायदा-नुकसान

तीसरी रेललाइन बनाने से पहले रेलवे सर्वे में इसका फायदा-नुकसान का आकलन करेगी. यह देखा जायेगा कि तीसरी रेललाइन बनने के बाद इससे गुजरने वाली एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर और मालगाड़ियों की संख्या में कितना इजाफा होगा और इससे रेलवे की आय कितनी बढ़ेगी.

रेलवे इसका भी अध्ययन करेगी..

इतना ही नहीं इस दौरान रेलवे इसका भी अध्ययन करेगी कि इसके निर्माण में होने वाले खर्च की भरपायी करने में रेलवे को कितना समय लग सकता है. यदि रेलवे का नुकसान कम, फायदा ज्यादा रहा तो सर्वे के बाद इसके निर्माण पर रेलवे बोर्ड अपनी मुहर लगा देगा.

Also Read: Bihar: अमृत भारत स्टेशन योजना में भागलपुर रेलखंड के ये स्टेशन शामिल, जानिए क्या मिलेगा फायदा, कबतक होगा पूरा..
रेल यात्रियों को क्या होगा फायदा

तीसरी रेललाइन बिछने के बाद मेन लाइन पर ट्रेनों का दबाव घटेगा. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी. दरअसल, हाल के दिनों में मालदा-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी है. पहले सिंगल रेल लाइन पर ट्रेनों के क्रॉसिंग की समस्या से यात्री की यात्रा बोझिल हो रही थी, तो दोहरीकरण कराया गया. अब दोहरीकरण लाइन के अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गयी है. अगर अप लाइन की बात करें, तो जबतक एक ट्रेन नजदीकी स्टेशन पर पहुंच नहीं जाती है, तब तक उसी लाइन की ट्रेन पीछे के स्टेशन पर रुकी रहती है.

पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के लिए राशि मिली

पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के लिए इस बार के बजट में 151 करोड़ 50 लाख रुपये मिला है. इससे नयी रेल लाइन परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी. यह जल्द से जल्द पूरा होगा. पिछली बार के बजट में 46 करोड़ रुपये मिला था.

विक्रमशिला-कटरिया नयी रेल लाइन के लिए मिली राशि

इस बार के बजट में विक्रमशिला-कटरिया (पीरपैंती-नवगछिया) नयी रेल लाइन के लिए भी 20 करोड़ की राशि का प्रोविजन किया गया है. इससे यह स्लो टैक पर गयी परियोजना जीवित हो गयी है और इसके बनने की उम्मीद जगी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें