10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के नौकरी के वादे के वीडियो पर बढ़ा बवाल, भाजपा नेता बोले- दो दिनों में ही मिले चाल-चरित्र के सबूत

Bihar Political: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने और किसानों का कर्ज माफ करने के वादे से पीछे हट रही है.

पटना. चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक पहली कैबिनेट में बिहार में 10 लाख नौकरियां देने के राष्ट्रीय जनता दल के वादे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के एक वीडियो को लेकर राजनीतिक घमासान मचा है. भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनको जबर्दस्त रूप से घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव के वक्त बिहार के युवाओं को एक सपना दिखाया गया था कि राजद की सरकार बनेगी, तो 10 लाख सरकारी नौकरियां पहले ही कैबिनेट में पास करा दी जायेगी. तेजस्वी से हम लगातार नौकरी का वह सीक्रेट फाॅर्मूला पूछते रहे, पर उन्होंने हमें नहीं बताया. अब इस सीक्रेट फाॅर्मूला का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में किया है.

भाजपा नेताओं ने घेरा

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने और किसानों का कर्ज माफ करने के वादे से पीछे हट रही है. वादे के मुताबिक कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर यह वादा पूरा करने की बात कही थी, जबकि वास्तविक मुख्यमंत्री अब वही हैं. मोदी ने कहा कि नौकरी के सवाल पर मुख्यमंत्री सिर्फ प्रयास करने की बात करते हैं और उनके डिप्टी सीएम 10 लाख का आंकड़ा भी भूल गये. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने भी अपने घोषणापत्र में 10 लाख नौकरियों का वादा किया था. इसके लिए लगातार बिहार में औद्योगिकीकरण का प्रयास कर रहे थे, लेकिन नीतीश जी को कभी औद्योगिक योजनाएं पसंद नहीं आती थीं. अब जो सरकार बनी है, उसमें कोई उद्योगपति नहीं आयेगा.

Also Read: Bihar Politics: विपक्ष को एकजुट करेंगे सीएम नीतीश कुमार, बोले- मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं
बोले रविशंकर और नितिन- दो दिनों में ही मिले चाल-चरित्र के सबूत

पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने ट्विट कर कहा कि भ्रष्टाचारी मॉडल पर बनी सरकार के चाल-चरित्र का सबूत दो दिनों में मिलना शुरू हो गया है. चाचा के बाद भतीजे ने भी पलटी मारी और कहा है कि 10 लाख नौकरी का वादा तो मुख्यमंत्री बनने पर किया था, अभी तो उपमुख्यमंत्री हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें