Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को धर दबोचा है. सभी अपराधियों के पास से देसी हथियार के अलावा मोबाइल और लूट का बाइक बरामद हुआ है. वहीं, इस छापेमारी के दौरान पुलिस को देख दो अपराधी फरार हो गए है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी कुछ दिनों पहले जेल से जमानत पर बाहर आये थे. इसके बाद बाहर आते ही लूट, डकैती जैसी घटनाओं का अंजाम देने में जुट गए.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरप्तारी
एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपराधियों द्वारा लगातार सड़को पर लूट की घटना जैसी शिकायत मिल रही थी. इसके लिए जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इसमें डीआईयू के टेक्निकल टीम को भी रखा गया था. पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी गांव स्थित बनास नदी के झाड़ी के पास कुछ अपराधी घटना का अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है. सूचना के बाद गठित टीम ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को धर दबोचा है.
घेराबंदी के दौरान दो अपराधी फरार
गौरतलब है कि पुलिस घेराबंदी के दौरान दो अपराधी फरार हो गए. जबकि चार अपराधियों को टीम ने धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 गोली, तीन खोखा, चार मोबाइल के साथ लूटी गई चार बाइक भी बरामद किया गय. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने इस बात का स्वीकार किया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौरा मठिया के पास आरा से घर लौट रहे शख्स से दो बाइक पर सवार अपराधियों ने ऐंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया था. साथ ही पिलापुर गांव के पास भी लूट को अंजाम दिया था. पकड़े गए दो अपराधी उदवंतनगर थाना के रहने वाले है, तथा एक सहार एवं बड़हरा थाना क्षेत्र के निवासी है. फिलहाल, गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
Report: आशुतोष पाण्डेय