33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को कुचला, एक की मौत

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को कुचल दिया है. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई. यह पूरा मामला अहियारपुर थाना क्षेत्र के गरहा चौक के पास की है. यहां गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को कुचल दिया है. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई. यह पूरा मामला अहियारपुर थाना क्षेत्र के गरहा चौक के पास की है. यहां गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सुबह काम पर निकले मजदूर सड़क हादसे का शिकार बन गए है. इस हादसे में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए है.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सड़क दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. साथ ही मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव निवासी प्रमोद राय के बेटे सुनील कुमार के रूप में की गई है.

Also Read: बिहार: औरंगाबाद में डांसरों को लेकर जा रहा ऑटो पेड़ से टकराया, एक की मौत, तीन घायल
कटेंनर को छोड़कर चालक फरार

अहियारपुर थानाध्यक्ष ने भी जानकारी दी है कि एक कंटेनर से दुर्घटना हुई है. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि, चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है. वहीं, चालक कटेंनर को छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. दूसरी ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसकी पहचान हो गई है. जबकि, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: पटना: 20 रुपये नहीं दिये तो UPSC परीक्षार्थी के पेट में मार दी थी गोली, पांच दिनों के बाद युवक की मौत

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें