9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर सख्ती, विमान निदेशालय ने 23 एयरपोर्ट की मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

Bihar News: हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर सख्ती की जा रही है. विमान निदेशालय ने 23 एयरपोर्ट की रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद डीएम को रिपोर्ट देना है.

Bihar News: हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर सख्ती की जा रही है. हवाई अड्डा की सुरक्षा और स्थिति पर 23 जिलों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है. सिविल विमानन निदेशालय ने 23 एयरपोर्ट की रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर अलग- अलग लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. एयरपोर्ट की स्थिति की भी इसमें बात की गई है. इसके बाद 23 जिलों से कार्रवाई की रिपोर्ट ली जा रही है. हाईकोर्ट के आदेश पर सिविल विमानन निदेशालय ने रिपोर्ट मांगी है.

23 जिलों के डीएम सौंपेंगे रिपोर्ट

23 जिलों के डीएम हवाई अड्डों की सुरक्षा और स्थिति को लेकर रिपोर्ट सौंपेंगे. इसमें वायु सेना के स्वामित्व वाले एयरपोर्ट भी शामिल है. वहीं, कोर्ट ने इन हवाई अड्डों से अतक्रिमण हटाने और सुरक्षा को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. पूर्णिया एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण में कुछ समस्या होने की भी बात कहीं गई है. रक्सौल रनवे पर कृषि कार्य करने की भी बात कही गई है. वहीं, कोर्ट की सख्ती के बाद अधिकारी सक्रिय है. फारबीसगंज- जोगबनी एयरपोर्ट को अतक्रिमणमुक्त करा लेने की बात कही गई है.

Also Read: बिहार शिक्षा विभाग में कमान एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत, टोल फ्री नंबर पर शिकायत, जानें क्या होगा लाभ
पूर्णिया को जल्द मिलेगा एयरपोर्ट

बता दें कि पूर्णिया जिले में इस साल यानी साल 2023 में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की शुरूआत होने वाली है. बताया जा रहा है कि इसी साल निर्माण के काम का शुभारंभ होगा. बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई. इधर, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात भी की थी. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के सभी शर्तो को बिहार सरकार ने स्वीकार किया है. इसके बाद पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई.

Also Read: बिहार: तमाम मेडिकल कालेज की रैंकिंग होगी तय, नैक की तरह होगा मूल्यांकन, जानें कारण

केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में कहा था कि विमान सेवा की शुरूआत करने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना पड़ेगा. इसके अलावा एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी ठोस आश्वासन देने की बात कही गई थी. हवाई अड्डा निर्माण को लेकर 15 एकड़ भूमि से जुड़ी तकनीकी समस्या को बिहार कैबिनेट की बैठक में सुलझा लिया गया था. इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिली. पूर्णियावासी लगातार अपने शहर से हवाई उड़ान की मांग कर रहे हैं. इनकी मांग जल्द पूरी होने वाली है. माना जा रहा है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी और राज्य सरकार के बीच समझौते के बाद आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन पर 33 केवी लाइन के लिए चार सौ रेलपोल लगाए जायेंगे. इसके लिए 7 करोड़ 30 लाख रुपये का स्टीमेट कंपनी की ओर से दिया गया है. यहां तक सीधा ग्रिड से लाइन जाना है और इसका स्टीमेट अलग से तैयार किया जा रहा है जबकि सिविल का स्टीमेट भी अलग से तैयार हो रहा है. बिजली कंपनी की यह तैयारी राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के बीच हुए समझौते के बाद ही शुरू की गई है.

Also Read: बिहार का सृजन घोटाला क्या है? जानिए कैसे सरकारी खाते में की गयी करीब 1000 करोड़ की सेंधमारी..

समझा जाता है कि बिजली कंपनी के बहाने सरकार ने एयरपोर्ट की पहल शुरू की है. बताया जाता है कि पूर्णिया चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में बिजली कंपनी तीन स्तर का कार्य करेगी. स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया चल रही है. एयरफोर्स स्टेशन में रेल पोल को लेकर स्टीमेट बन गया है. 7 करोड़ से अधिक का कंपनी की ओर से दिया गया है. इसके अलावा ग्रिड से जाने वाली लाइन का स्टीमेट भी दिया जाएगा. इसके साथ ही सिविल का स्टीमेट भी तैयार हो रहा है. सिविल और ग्रिड से अलग से लाइन दी जाएगी उसका स्टीमेट तैयार हो रहा है. यह कार्य 14.5 किलो मीटर तक पूरा होगा. वहीं, विमान निदेशालय एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सख्त है. 23 एयरपोर्ट की रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट की स्थिति पर भी नजर रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें