26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: पटना खादी मॉल में होली और बिहार दिवस पर मिलेगी बंपर छूट, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया ऐलान

Bihar News: गर्मी का मौसम (Summer) शुरू हो गया है, होली का त्योहार (Holi 2021) और बिहार दिवस (Bihar Diwas) भी नजदीक है. ऐसे में अगर आप आरामदायक कपड़ों की खरीद (Clothes Shopping) करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी (Good News)है. पटना के खादी मॉल (Patna Khadi Mall) में होली और बिहार दिवस यानी मार्च को 30% की छूट दी जाएगी.

Bihar News: गर्मी का मौसम (Summer) शुरू हो गया है, होली का त्योहार (Holi 2021) और बिहार दिवस (Bihar Diwas) भी नजदीक है. ऐसे में अगर आप आरामदायक कपड़ों की खरीद (Clothes Shopping) करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी (Good News)है. पटना के खादी मॉल (Patna Khadi Mall) में होली और बिहार दिवस यानी मार्च को 30% की छूट दी जाएगी. ये जानकारी बिहार के उद्योग मंत्री ने शाहनवाज हुसैन सोमवार को विधान परिषद में दी.

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि देश में सबसे बेहतर खादी मॉल बिहार में बना है. खादी ग्रामोद्योग की सभी खाली जमीनों पर खादी मॉल बनाने व दिल्ली हाट के तर्ज पर बुनकारों के लिए बाजार देने की योजना है. मंत्री ने बताया कि पहले फेज में राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालय में खादी मॉल बनाया जाने की योजना है. इस पर काम किया जा रहा है.

वहीं, पटना के खादी मॉल में होली व बिहार दिवस पर 30% की छूट दी जाएगी. मंत्री ने विपक्षी सदस्यों को खादी मॉल से खरीदारी करने और सेल्फी विद खादी मॉल के टैगलाइन से सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट करने की सलाह दी.

बता दें कि पटना में पूर्वी गांधी मैदान स्थित बिहार खादी मॉल (Khadi Mall) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 के नवंबर माह में किया था. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निर्मित देश के इस पहले खादी मॉल में सभी प्रकार के खादी वस्त्र और ग्रामोद्योग से जुड़ी चीजें एक छत के नीचे मिलती हैं.

शाहनवाज ने बताया- N फैक्टर

शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद में कहा कि बिहार को पहले सिर्फ बालू और आलू के लिए जाना जाता था. लेकिन अब नीतीश कुमार के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. देश ने ‘एन’ से शुरू होने वाले मुख्यमंत्रियों के नाम के कामों को देखा है. गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी, ओड़िशा के नवीन पटनायक और बिहार के नीतीश कुमार देश के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री रहे हैं.

Also Read: ‘इधर से मक्का डालेंगे, उधर से डॉलर निकलेगा’ बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी सफाई, जानिए क्या बोले

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें