34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा..

बिहार में बारिश की वजह से सूबे की नदियां उफनाई हुई हैं. कोसी नदी में उफान है और नेपाल की बारिश ने सुपौल की मुसीबत को बढ़ा दी है. अब बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है और लोग पानी के बीच घिर गए हैं. देखिए क्या है दृश्य..

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 8

Bihar Flood News: कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. तटबंध पर दबाब जारी है. कोसी नदी में पिछले 15 दिनों से लगातार पानी के उतार चढ़ाव के कारण तटबंध के अंदर बसे दर्जनों गांवों में पानी घुसा जाने के कारण लोगों की स्थिति नारकीय हो गयी है.

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 9

Bihar Flood News: कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. घर आधा डूब चुके हैं.  नदी की हुंकार और कोसी की कटाव से परेशान लोग पूर्वी कोसी तटबंध पर यत्र-तत्र शरण लेकर किसी तरह रात गुजारने को मजबूर हैं. 

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 10

Bihar Flood News: कोसी नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण तटबंध के अंदर बसे दर्जनों गांव में ना सिर्फ लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. बल्कि चापाकल को भी बाढ़ के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है. बाढ़ के पानी में चापाकल डूब जाने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. 

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 11

Bihar Flood News: गांव में पानी लग जाने के कारण लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने के लिए कमर भर पानी में पार करना पड़ रहा है. नदी के विकराल रूप को देख कोसी पीड़ित काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. लोगों की मानें तो पानी घटने के बाद कटाव की समस्या को रोक पाना प्रशासन के लिए काफी मुश्किल भरा है.

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 12

Bihar Flood News: बाढ़ पीड़ित परिवारों का कहना है कि गांव में पानी फैलने के बाद किसी तरह जान बचा कर बाहर निकले. कहा कि 14 अगस्त के बाद गांव में पानी फैलने के बाद सबसे अधिक समस्या पशु चारा को लेकर हो गयी है.

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 13

Bihar Flood News: लोगों के घर में रखे अनाज भींग गये हैं. कई वर्षों के बाद कोसी का यह रूप देखने को मिल रहा है. पीड़ितों ने कहा कि घाटों पर समुचित नाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्राइवेट नाव से अनाप-शनाप पैसा देकर बाहर निकलना पड़ रहा है.

Undefined
Photos: बिहार के सुपौल में सड़क पर चलने लगी प्राइवेट नाव, कोसी की हुंकार से तबाही का देखिए नजारा.. 14

Bihar Flood News: लोगों को मुसहरनिया घाट से मुसहरनिया गांव तक जाने में पहले जहां आधा घंटा का समय लगता था, अब तीन से चार घंटा नाव पर बैठना पड़ता है. तब जाकर लोग पहुंच पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें