10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSSC दारोगा बहाली और इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा एक ही दिन कराने पर अभ्यर्थी परेशान, राजद ने सीएम नीतीश से पूछा ये सवाल

BSSC Inter bpssc daroga Recruitment Exams: बिहार मे दो बड़ी परीक्षाएं एक ही दिन 29 नवम्बर को आयोजित होने जा रही है

BSSC Inter bpssc daroga Recruitment Exams: बिहार मे दो बड़ी परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित होने जा रही है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) इंटर स्तरीय बहाली मुख्य परीक्षा और बिहार पुलिस अवर चयन आयोग (बीपीएसएससी) की दारोगा मुख्य परीक्षा एक ही दिन 29 नवम्बर आयोजित होने जा रही है. परिक्षाओं के एक दिन कराने के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर हमला बोला है. इस फैसले का विरोध करते हुए राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किये हैं.

राजद ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार दारोगा और बिहार कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा अब एक ही दिन निर्धारित कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद ने कहा कि बिहार के युवा कब तक बर्दाश्त करेंगे? सीएम को बिहार के युवाओं से कोई मतलब नहीं है! बता दें इससे पहले बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा 11 अक्टूबर को और बीएसएससी इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को होने वाली थी.

Also Read: ये क्या! बिहार दारोगा और इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा एक ही दिन, सरकारी नौकरी की आस में जुटे परीक्षार्थियों को लगा झटका

छह वर्ष पहले निकला था विज्ञापन

गौरतलब है कि एक ओर छह वर्ष पूर्व निकाले गये विज्ञापन की मुख्य परीक्षा बीपीएसएससी 29 नवंबर को ले रहा है. इसमें 12 हजार से अधिक पद होने के कारण अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का यह एक बेहद अच्छा मौका दिख रहा है वही दूसरी ओर दारोगा नियुक्ति परीक्षा का भी एक चरण पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इसके मुख्य परीक्षा को छोड़ना मुश्किल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel