21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: भागलपुर में फिर जीती कांग्रेस, दीवाली से पहले जमकर हुई आतिशबाजी

bhagalpur, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(भागलपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) की मतगणना के रुझान तेजी से आने लगे हैं. भागलपुर जिला की 6 विधानसभा सीटों में 5 पर भाजपा और जदयू ने बढ़त बना ली है, जबकि कहलगांव सीट पर कांग्रेस की बढ़त लगातार बरकरार है. भागलपुर जिला में गोपालपुर (Gopalpur), पीरपैंती (एससी) Pirpainti SC), कहलगांव (Kahalgaon), भागलपुर (Bhagalpur), सुल्तानगंज (Sultanganj) और नाथनगर (Nathnagar) विधानसभा क्षेत्र में 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहे है. अपनी परंपरागत सीट भागलपुर में भाजपा ने इस बार रोहित पांडे को उतारा था, जिन्होंने कांग्रेस के अजीत शर्मा पर बढ़त बना रखी है. पीरपैंती में तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा के ललन कुमार आगे चल रहे हैं. सुल्तानगंज में जदयू ने बढ़त बना रखी है. गोपालपुर विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार को 5 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिल गयी है. कहलगांव में कांग्रेस की बढ़त बरकरार है. नाथनगर विधानसभा सीट पर जदयू को राजद उम्मीदवार पर 2 हजार वोटों की बढ़त मिल गयी है. वर्ष 2015 में यहां से अजीत शर्मा जीते थे, तो 2010 और 2005 में भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे ने कमल फूल खिलाया था. इन दोनों चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भागलपुर जिला की सभी विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

लाइव अपडेट

भागलपुर में फिर जीती कांग्रेस, दीवाली से पहले जमकर हुई आतिशबाजी

भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है. जीत की खुशी में रात 10:30 बजे डीजे के साथ निकला विधायक अजीत शर्मा का विजय जुलूस. दीपावली पर भले पटाखों पर बैन हो, विधायक जी के विजय जुलूस में जमकर आतिशबाजी हुई.

कहलगांव में कांग्रेस पर भाजपा की निर्णायक बढ़त

कहलगांव में कांग्रेस पर भाजपा उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त बना ली है. भाजपा के पवन यादव कांग्रेस उम्मीदवार से 24973 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. भाजपा को 56689 वोट मिला है, तो कांग्रेस को 31716 वोट प्राप्त हुए हैं.

भागलपुर में भाजपा को बढ़त

भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार 22038 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को 17040 वोट मिले हैं. यहां लोजपा को 5700 वोट हासिल हुए हैं.

नाथनगर में राजद ने जदयू को पछाड़ा

नाथनगर विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार ने जदयू को पछाड़ दिया है. यहां राजद प्रत्याशी को 30630 वोट हासिल हुए हैं, तो जदयू को 25883 वोट मिले हैं. बीएसपी को 5647 और लोजपा को 4298 वोट मिले हैं.

कहलगांव में भाजपा के पवन यादव ने निर्णायक बढ़त हासिल की

कहलगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के शुभानंदन मुकेश पर भाजपा के पवन यादव ने निर्णायक बढ़त बना ली है. पवन यादव 10 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

सुल्तानगंज में अब भी कांग्रेस से आगे हैं जदयू के ललित नारायण मंडल

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर 8 राउंड की गिनती के बाद जदयू के ललित नारायण यादव कांग्रेस के ललन यादव से आगे चल रहे हैं. ललित नारायण मंडल को 16426 वोट मिले हैं, जबकि ललन यादव को 14558. लोजपा की नीलम देवी को 2410 वोट मिले हैं.

पीरपैंती में भाजपा को बढ़त

पीरपैंती सुरक्षित सीट पर भाजपा के ललन कुमार ने साढ़े तीन हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. राजद के रामविलास पासवान को 12701 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के ललन कुमार को 16347 वोट प्राप्त हुए हैं.

कहलगांव में भाजपा की बढ़त का अंतर हुआ कम

कहलगांव में भाजपा की बढ़त का अंतर 305 रह गया है. भाजपा प्रत्याशी को 18968 वोट मिला है, तो कांग्रेस को 18663 मत मिले हैं.

सुल्तानगंज में आगे चल रहे हैं जदयू के ललित नारायण मंडल

सुल्तानगंज सीट पर जदयू के ललित नारायण मंडल 2 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ललन यादव पर बढ़त बना रखी है. यहां लोजपा की नीलम देवी को 1853 वोट मिले हैं.

पीरपैंती में भाजपा के ललन कुमार आगे

पीरपैंती में भाजपा के ललन कुमार आगे चल रहे हैं. 5 राउंड की गिनती के बाद ललन कुमार को 13345 वोट मिले हैं और राजद के रामविलास पासवान 10480 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

कहलगांव में पवन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ा

कहलगांव में 8 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा के पवन यादव ने कांग्रेस के शुभानंदन मुकेश को 4 हजार वोटों से पछाड़ दिया है. शुभानंदन मुकेश को 19849 वोट मिले हैं, जबकि पवन यादव ने 24033 मत हासिल कर लिये हैं.

नाश्ता के लिए कांग्रेस पार्टी के पंडाल में हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता

Bhagalpur, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: भागलपुर में फिर जीती कांग्रेस, दीवाली से पहले जमकर हुई आतिशबाजी
Bhagalpur, bihar chunav 2020 result live updates: भागलपुर में फिर जीती कांग्रेस, दीवाली से पहले जमकर हुई आतिशबाजी 1

Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 विधानसभा सीटों में 4 पर एनडीए को बढ़त, कटोरिया में राजद ने बनायी बढ़त

भागलपुर में भाजपा को बढ़त

भागलपुर विधानसभा सीट पर तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा की कांग्रेस पर बढ़त जारी है. भाजपा को 6593 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 6039 वोट.

नाथनगर में जदयू आगे

नाथनगर विधानसभा सीट पर चार राउंड की गिनती के बाद जदयू को राजद उम्मीदवार पर 2 हजार वोटों की बढ़त मिल गयी है. जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 9564 वोट मिले हैं, जबकि राजद के अली अशरफ सिद्दीकी को 7527 वोट प्राप्त हुए हैं. बीएसपी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर है. उसे 1755 वोट मिले हैं.

कहलगांव में कांग्रेस को बढ़त

कहलगांव की बढ़त बरकरार है. तीन राउंड की गिनती के बाद शुभानंदन मुकेश को 9765 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के पवन यादव को 6999.

गोपालपुर में जदयू को 5 हजार से अधिक वोटों की बढ़त

गोपालपुर विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार को 5 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिल गयी है. यहां अब तक चार राउंड की मतगणना हुई है. वोटों की गिनती के बाद राजद को 6777 वोट मिले हैं, जबकि जदयू उम्मीदवार को 11852 वोट मिले हैं. यहां लोजपा उम्मीदवार को 3318 वोट मिलते हैं.

सुल्तानगंज में जदयू को बढ़त

सुल्तानगंज में जदयू ने बढ़त बना रखी है. तीसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद जदयू के ललित नारायण मंडल को 6858 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ललन यादव को 5545 वोट मिले हैं.

पीरपैंती में तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा के ललन कुमार आगे

पीरपैंती में तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा के ललन कुमार आगे चल रहे हैं. उन्हें 8478 वोट मिले हैं, जबकि राजद के रामविलास पासवान 5591 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.

दूसरे राउंड में भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे

दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भागलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अजीत शर्मा 263 वोटों से आगे निकल गये हैं.

पीरपैंती में भाजपा को बढ़त

पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट पर भाजपा ने बढ़त कायम रखी है. यहां भाजपा के ललन पासवान को 5123 वोट मिले हैं, तो राम विलास पासवान को 4097.

पहले दो राउंड में सुल्तानगंज से जदयू प्रत्याशी आगे, प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. दोनों राउंड में जदयू प्रत्याशी ललित नारायण मंडल महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव से लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. ललित को दो राउंड में 4183 और ललन को 3984 मत प्राप्त हुआ है. कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में अभी तक एक राउंड की ही गिनती हुई है. मतगणना की रफ्तार महिला आईटीआई में काफी धीमी गति से चल रही है. इससे सभी दलों के प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है.

कहलगांव में दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस को मिली बढ़त

कहलगांव में दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस के शुभानंद मुकेश ने भाजपा के पवन यादव पर 700 से अधिक मतों की बढ़त बना ली है. कांग्रेस के शुभानंद को 5466 वोट मिले हैं, तो भाजपा के पवन यादव को 4701.

कहलगांव में दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस को मिली बढ़त

कहलगांव में दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस के शुभानंद मुकेश ने भाजपा के पवन यादव पर 700 से अधिक मतों की बढ़त बना ली है. कांग्रेस के शुभानंद को 5466 वोट मिले हैं, तो भाजपा के पवन यादव को 4701.

पीरपैंती में भाजपा को बढ़त

पीरपैंती विधानसभा सीट पर भाजपा ने बढ़त बना ली है. यहां भाजपा उम्मीदवार को 2514 वोट मिले हैं, तो राजद उम्मीदवार को 1911 वोट. निर्दलीय उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर है. उसे 142 वोट मिले हैं.

सुल्तानगंज में दो राउंड की गिनती खत्म, जदयू के ललित नारायण मंडल को मिली बढ़त

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जदयू के ललित नारायण मंडल को कांग्रेस उम्मीदवार ललन यादव पर बढ़त मिल गयी है. अब तक ललित नारायण को 4183 वोट मिले हैं, तो ललन यादव को 3984. लोजपा की नीलम देवी तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें 573 वोट मिले हैं.

पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट की अब तक एक राउंड की भी मतगणना नहीं हुई है.

सुल्तानगंज से जदयू और कहलगांव से कांग्रेस आगे

भागलपुर महिला आइटीआइ में जिला के सुल्तानगंज, कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती देर से शुरू हुई. प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से वोटों की गिनती 9 बजे के बाद शुरू हुई. सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के पहले राउंड की गिनती में जदयू के ललित नारायण मंडल को 2374, महागठबंधन (कांग्रेस) के ललन यादव को 2020 वोट मिले. लोजपा की नीलम देवी को 282 वोट मिले. कहलगांव में कांग्रेस के शुभानंदन मुकेश को 2905 और भाजपा के पवन यादव को 2247 वोट प्राप्त हुए हैं.

गोपालपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल ने पहला राउंड में 1286 वोट की बढ़त बनायी

कहलगांव में कांग्रेस को बढ़त

भागलपुर जिला की कहलगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. पहले राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को 2905 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 2274. इस तरह कांग्रेस के शुभानंद मुकेश ने भाजपा के पवन कुमार यादव पर 731 मतों की बढ़त ले ली है.

खाली होने लगा लोजपा का टेंट

भागलपुर में मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ी, लोजपा का टेंट खाली होने लगा. लोग टेंट छोड़कर निकल गये हैं. कुछ कार्यकर्ता मोबाइल पर न्यूज देखने में व्यस्त हैं. शुरुआती नतीजा देखने के बाद पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि अभी रुझान है, फाइनल रिजल्ट का अभी इंतजार है.

गोपालपुर में जदयू उम्मीदवार को राजद पर बढ़त, लोजपा को मिले 1360 वोट

गोपालपुर में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार पर बढ़त मिल गयी है. पहले राउंड में जदयू को 3217 वोट मिले हैं, तो राजद को 1931. लोजपा 1360 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रही है.

भागलपुर में पहले राउंड में भाजपा के रोहित पांडे आगे

भागलपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे को 2400 से अधिक वोट मिले. अजीत शर्मा को 1700 से ज्यादा और LJP प्रत्याशी राजेश वर्मा को 430 वोट प्राप्त हुए.

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार को मिली बढ़त

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार को बढ़त मिल गयी है. जदयू उम्मीदवार को 2374 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 2020 वोट मिले हैं. यहां एलजेपी को 282 वोट प्राप्त हुए हैं, तो आरएलएसपी को 231.

भागलपुर के नाथनगर से JDU के लक्ष्मीकांत मंडल आगे

भागलपुर की नाथनगर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के लक्ष्मीकांत मंडल आगे चल रहे हैं. यहां जदयू को 3146 वोट मिले हैं, जबकि राजद को 1918, बसपा को 727 और लोजपा को 346 वोट मिले हैं.

भागलपुर में किसको, कितने वोट मिले

भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को अब तक 2381 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 1662 मत प्राप्त हुए हैं.

भागलपुर में भाजपा को बढ़त, नाथनगर से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल भी चल रहे हैं आगे

भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा, तो नाथनगर विधानसभा सीट पर जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को शुरुआती रुझानों में बढ़त मिल गयी है.

2005 से जदयू के कब्जे में है नाथनगर सीट

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनावों में नाथनगर विधानसभा सीट पर जदयू के टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने परवेज खान को पराजित किया था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार परवेज खान को 41,211 वोट मिले थे, जबकि जदयू की सुधा श्रीवास्तव को 45,646 वोट प्राप्त हुए थे. वर्ष 2005 से अब तक इस सीट पर जदयू का ही कब्जा रहा है.

जदयू के अजय मंडल ने राजद के अबु कैसर को हराया

नाथनगर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर अजय कुमार मंडल ने ही राजद के अबु कैसर को 5 हजार से कुछ कम मतों के अंतर से हराया था. इस साल अजय को 42,094 वोट मिले थे, जबकि अबु कैसर को 37,367 मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया था.

अजय मंडल ने लोजपा को किया था पराजित

वर्ष 2015 के चुनावों में जदयू के टिकट पर अजय कुमार मंडल ने नाथनगर विधानसभा सीट पर अपने निटकतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को करीब 8 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था. अजय मंडल को कुल 66,485 वोट हासिल हुए थे, जबकि अमर नाथ प्रसाद को 58,660 मत मिले थे.

लोजपा ने नाथनगर में उतारा था अमर नाथ प्रसाद को

नाथनगर विधानसभा सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने वर्ष 2015 के चुनावों में उपविजेता रहे अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को खड़ा किया था.

जदयू उम्मीदवार को मिली 12 हजार मतों की बढ़त

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर जदयू के सुधांशु शेखर भास्कर ने वर्ष 2005 में राजद के गणेश पासवान को पराजित किया था. जदयू उम्मीदवार को यहां करीब 12 हजार मतों की बढ़त मिली थी. उन्हें कुल 48,063 वोट मिले थे, जबकि राजद के गणेश पासवान को कुल 36,367 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ था.

सुबोध ने किया जदयू का झंडा बुलंद

वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में भी सुबोध राय ने सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर जदयू का झंडा बुलंद किया था. तब उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के रामावतार मंडल को करीब साढ़े चार हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था. सुबोध को 34,652 वोट मिले थे, जबकि रामावतार मंडल को 29,807 मतों से संतोष करना पड़ा था.

सुल्तानगंज में सुबोध ने हिमांशु को हराया

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर लगातार दो बार से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सुबोध राय जीत रहे थे. सुबोध ने वर्ष 2015 में बीएलएसपी के हिमांशु प्रसाद को 14 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. इस चुनाव में सुबोध राय को 63,345 वोट मिले थे, जबकि हिमांशु प्रसाद को 49,312 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था.

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं था.

अजीत शर्मा को मिली थी करारी शिकस्त

भागलपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 में अर्जित के पिता अश्विनी कुमार चौबे ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस नेता अजीत शर्मा को हराया था. अश्विनी चौबे को मिले 49,164 वोट के मुकाबले अजीत शर्मा को 38,104 वोट ही मिले थे. वर्ष 2005 में उन्होंने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 21 हजार से अधिक वोटों से हराया था.

अजीत शर्मा ने अश्विनी चौबे के बेटे को हराया

वर्ष 2005 और 2010 में भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में अर्जित शाश्वत चौबे को कांग्रेस के अजीत शर्मा ने शिकस्त दे दी थी. वर्ष 2015 में अजीत शर्मा को 70,514 मत प्राप्त हुए थे, तो भाजपा के अर्जित को 59,856 मत मिले थे.

शोभाकांत मंडल ने 2005 में दिलीप कुमार को दी थी शिकस्त

पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 में यहां से राजद के शोभाकांत मंडल ने भाजपा के दिलीप कुमार सिन्हा को पराजित किया था. दिलीप कुमार को 29,591 वोट मिले थे. विजयी उम्मीदवार शोभाकांत मंडल ने 31,046 वोट हासिल कर दिलीप को पराजित किया था.

भागलपुुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से कहलगांव विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे.

भाजपा के टिकट पर भागलपुर में लड़ रहे हैं रोहित पांडे

भागलपुर विधानसभा सीट नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी के रोहित पांडे को मैदान में उतारा था, तो राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन ने कांग्रेस के अजीत शर्मा को. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने यहां किसी को टिकट नहीं दिया.

...जब अश्विनी चौबे के बेटे को मिली हार

भागलपुर जिले की भागलपुर सीट पर वर्ष 2010 तक भाजपा के उम्मीदवार जीतते रहे थे. वर्ष 2015 के चुनाव में अश्विनी चौबे के बेटे यहां से पराजित हो गये थे.

कहलगांव में 2005 में जदयू के अजय कुमार मंडल को मिली जीत

अजय कुमार मंडल ने वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में कहलगांव विधानसभा सीट पर जदयू का झंडा बुलंद किया था. उन्होंने कांग्रेस के सदानंद सिंह को 13 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया था. अजय कुमार मंडल ने 58,640 वोट हासिल किये थे, जबकि कांग्रेस के सदानंद सिंह 45,068 वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे थे.

जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल का राजद के अली अशरफ सिद्दीकी से मुकाबला

नाथनगर विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जदयू (JDU) के लक्ष्मीकांत मंडल को टिकट दिया था, जबकि राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन ने राजद के अली अशरफ सिद्दीकी को मैदान में उतारा था.

15 साल से जीत रही नीतीश की पार्टी

भागलपुर जिला की नाथनगर विधानसभा सीट पर 15 साल से जदयू ने हार का मुंह नहीं देखा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में यहां से 18 मतदाता अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सुल्तानगंज सीट पर अभी है जदयू का कब्जा

सुल्तानगंज विधानसभा सीट (Sultanganj Assembly Seat) पर इस वक्त जदयू का कब्जा है. पार्टी ने लगातार यहां दो बार जीत दर्ज की है. इस बार जदयू के ललित मंडल और कांग्रेस के ललन यादव समेत 13 प्रत्याशी मैदान में थे.

सुल्तानगंज में लगातार दो बार जदयू को मिली जीत

सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर लगातार दो बार से जदयू के उम्मीदवार जीत रहे हैं. इस बार पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है.

सबसे कम 8 प्रत्याशी गोपालपुर में

भागलपुुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मात्र 8 प्रत्याशी हैं मैदान में.

भागलपुर विधानसभा सीट पर 16 उम्मीदवार

भागलपुर जिले की भागलपुर विधानसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा.

2010 में 9 हजार मतों से जीते थे सदानंद सिंह

कहलगांव विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 में भी कांग्रेस के सदानंद सिंह ने यहां करीब 9 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्होंने जदयू की कहकशां परवीन को पराजित किया था. इस चुनाव में सदानंद सिंह को 44,936 वोट मिले थे, जबकि कहकशां को 36,001 वोट हासिल हुए थे.

2005 में आखिरी बार जदयू को कहलगांव में मिली थी जीत

कहलगांव सीट पर वर्ष 2005 में जदयू (JDU) को जीत मिली थी, जबकि उसके बाद वर्ष 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सदानंद सिंह जीतते रहे हैं. वर्ष 2015 में सदानंद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरज कुमार मंडल को 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया था. सदानंद को 64,981 वोट मिले थे, जबकि नीरज कुमार को 43,752 मत प्राप्त हुए थे.

भाजपा के खिलाफ लोजपा ने नहीं दिया उम्मीदवार

कहलगांव विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार यादव को मैदान में उतारा था, तो राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन ने कांग्रेस के शुभानंद मुकेश को टिकट था. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था.

कहलगांव में दोनों दलों के उम्मीदवर बदले

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भागलपुर जिला की कहलगांव विधानसभा सीट (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 155) पर इस बार दोनों गठबंधन के उम्मीदवार बदल गये हैं. कांग्रेस के सदानंद सिंह यहां से लगातार दो बार जीते थे. वर्ष 2005 में उपविजेता रहे थे.

भागलपुुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 21 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव.

25 हजार से अधिक मतों से जीते थे नरेंद्र कुमार नीरज

निर्वाचन क्षेत्र संख्या 153 गोपालपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 में नरेंद्र कुमार नीरज की जीत का अंतर 25 हजार से अधिक का था. इस साल जदयू और भाजपा का गठबंधन था और नरेंद्र कुमार नीरज को 53,876 मतदाताओं का समर्थन मिला, जबकि अमित राणा में 28,816 लोगों ने अपनी आस्था जतायी.

गोपालपुर में 2005 में जीता जदयू

वर्ष 2005 से नरेंद्र कुमार नीरज निर्वाचन क्षेत्र संख्या 153 गोपालपुर में जदयू का झंडा बुलंद करते रहे हैं. वर्ष 2015 में उन्होंने भाजपा के अनिल कुमार यादव को हराया, तो वर्ष 2010 और 2005 में राजद के अमित राणा को पराजित किया था.

2010 में जीती थी भाजपा

वर्ष 2010 में पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा-जदयू गठबंधन के उम्मीदवार अमन कुमार ने राजद के राम विलास पासवान को साढ़े 5 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. भाजपा के अमन कुमार ने 48,493 मत हासिल किये थे, जबकि राजद के राम विलास को 42,741 वोट मिले थे.

पीरपैंती एससी सीट पर भाजपा-राजद में है मुकाबला

भागलपुर जिला की पीरपैंती एससी विधानसभा सीट (Pirpainti SC Assembly Seat) (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 154) पर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने भाजपा के ललन कुमार पासवान की भाग्य का फैसला होना है. उनका मुकाबला यहां राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन के राजद के निवर्तमान विधायक रामविलास पासवान से है.

2005 में अमित राणा को 15 हजार वोटों से हराया

वर्ष 2005 में नरेंद्र ने अमित राणा को 15 हजार से अधिक मतों से हराया था. उस वक्त निर्वाचन क्षेत्र संख्या 153 गोपालपुर में जदयू प्रत्याशी को 48,049 वोट मिले थे, जबकि राजद प्रत्याशी अमित को 33,037 वोट प्राप्त हुए थे.

2015 में भाजपा उम्मीदवार अनिल यादव को नरेंद्र ने हराया था

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 153 गोपालपुर से राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार रहे नरेंद्र ने भाजपा के अनिल कुमार यादव को 5 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था. नरेंद्र को 57,403 वोट मिले थे, जबकि अनिल कुमार को 52,234 मत प्राप्त हुए थे.

नरेंद्र कुमार नीरज तीसरी बार किला फतह करने के लिए मैदान में

निर्वाचन क्षेत्र संख्या 153 गोपालपुर में जदयू के नरेंद्र कुमार नीरज तीसरी बार किला फतह करने के लिए मैदान में हैं, तो राजद ने नीरज के विजय रथ को रोकने के लिए शैलेश कुमार को मैदान में उतार दिया है.

bhagalpur, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(भागलपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) की मतगणना शुरू हो गयी है. नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू हो जायेंगे. भागलपुर जिला (Bhagalpur District) की 6 विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम पेटी से बाहर निकलेंगे और इनमें से 6 ऐसे लोग होंगे, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के भाग्य-विधाता बनेंगे. विधायक चुने जायेंगे. भागलपुर जिला में गोपालपुर (Gopalpur), पीरपैंती (एससी) Pirpainti ST), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें 3 सीटों पर इस वक्त नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का कब्जा है, तो 3 सीटों पर तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का. गोपालपुर, नाथनगर और सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का कब्जा है, तो पीरपैंती (एससी) सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का. कहलगांव और भागलपुर सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. जिले की सभी सीटों पर इस बार कमोबेश यूपीए और एनडीए में सीधा मुकाबला था. अपनी परंपरागत सीट भागलपुर में भाजपा ने इस बार रोहित पांडे को उतारा था, तो कांग्रेस ने अजीत शर्मा को. वर्ष 2015 में यहां से अजीत शर्मा जीते थे, तो 2010 और 2005 में भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे ने कमल फूल खिलाया था. इन दोनों चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भागलपुर जिला की सभी विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें