आरा : बिहार विधानसभा में भाजपा और लोजपा का रिश्ता जितना स्पष्ट किया जाता है उतना ही धुंधला होता जा रहा है. एक ओर भाजपा के नेता कह रहे हैं कि पार्टी का लोजपा के साथ कोई संबंध नहीं है तो दूसरी ओर पार्टी के ही सांसद खुलेआम चिराग के तेवर की तारीफ करते नहीं थकते.
ताजा मामला भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का है. चुनाव प्रचार करने बिहार आये भाजपा के तेजस्वी ने खुद को चिराग का मुरीद बताया. चिराग की तारीफ में तेजस्वी सूर्या ने अपनी राय खुले दिल से जाहिर की.
तेजस्वी ने कहा है कि चिराग बेहद ऊर्जावान युवा नेता हैं और कई मुद्दों पर उनकी राय हमसे मेल खाती है. वैसे उन्होंने उन मुद्दों का खुलासा नहीं किया, जिन पर दोनों की राय एक है. तेजस्वी ने बस इतना कहा कि चिराग और मैं बिहार के अंदर किसी एक मुद्दे पर साथ होते हैं, तो यह अच्छी बात होगी.
तेजस्वी ने कहा है कि भले ही चिराग गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ रहे हो, लेकिन उनकी ऊर्जा देखते बनती है. उन्होंने चिराग पासवान को चुनाव के लिए बधाई भी दी.
भाजपा के तेजस्वी ने राजद के तेजस्वी के नौकरी देने वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि अपनी राजनीतिक बेरोजगारी दूर करने के लिए इस तरह के बयानबाजी किए जा रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से झूठ हैं.
डेहरी में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगों को पहले काम करने का मौका मिला तो कांड करने में लग गये और अब जब राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए हैं तो अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए झूठे वादे किए जा रहे हैं.
Posted by Ashish Jha