Bihar crime: बिहार में अपराध के आंकड़ों को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथाप ले. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला मधेपुरा जिले का है. यहां बदमाशों ने एक व्यक्ति को घर से खींचकर गोलीमार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजवीर वार्ड संख्या पांच निवासी संजय यादव के रूप में हुई है. घटना शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायभीड़ गांव की है. इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
जानकारी के मुताबिक संजय यादव बुधवार की शाम को किसी काम से घर से बाहर निकले हुए थे. इसी दौरान वार्ड नंबर-9 के पास बदमाशों ने संजय को हथियार का भय दिखाकर घेर लिया. जान बचाने के लिए संजय यादव स्थानीय निवासी पिंटू के घर में घुस गए. लेकिन बेखौफ बदमाश बंदूक लहराते हुए, पिंटू के घर में जा घुसे और संजय को घर से बाहर खिंचकर गोली मार दी. संजय को बदमाशों ने दो गोली मारी है.
इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि बदमाशों ने संजय यादव को दो गोली मारी थी. अभी मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि संजय यादव दो-तीन साल पहले हुई हत्या के एक मामले में सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. पुलिस ने आशंका जतायी कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.