22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: भागलपुर के अपार्टमेंट में दो लोगों को धारदार हथियार से काटा, गार्ड की मौत, एक जख्मी

Bihar Crime News: भागलपुर में अपराधियों ने दो लोगों को धारदार हथियार से काट डाला. एक गार्ड की मौत इसमें मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar Crime News: भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने दो लोगों को धारदार हथियार से काट डाला. इनमें अपार्टमेंट का गार्ड भी शामिल है जिसकी मौत हो चुकी है. जबकि दूसरा व्यक्ति जख्मी है. घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है. जहां भर्ती के बाद इलाज चल रहा है. घटना जोगसर थाना क्षेत्र की है. हत्या से इलाके में दहशत है.

धारदार हथियार से दो लोगों को काटा, गार्ड की मौत

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन में उस समय सनसनी फैल गयी जब अपराधियों ने श्री निकेतन अपार्टमेंट में दो लोगों को धारदार हथियार से काट डाला. एक व्यक्ति की इस हमले में मौत हो गयी है. मृतक अपार्टमेंट में गार्ड का काम करता था. घटना मंगलवार रात की है. सुबह अपार्टमेंट के लोगों की नजर कमरे के अंदर पड़ी तो इसका खुलासा हुआ. मृतक बांका जिला के रजौन का रहने वाला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

जख्मी को अस्पताल ले जाया गया

मृतक गार्ड की बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था और पढ़ाई भी कर रहा था. किसी ने उसके भाइ की हत्या कर दी और मारकर फेंक दिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति जिसपर हमला किया गया है वो गंभीर रुप से जख्मी है. घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

Also Read: बिहार के सीवान में अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल पर की अंधाधुंध फायरिंग, जवान की मौत, एक ग्रामीण जख्मी
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात घटनास्थल पर पहुंचे

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. वहीं आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel