Bihar Crime News: लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के उरैन पंचायत अंतर्गत आजादनगर गांव निवासी मनोज तांती (50 वर्षीय) की हत्या अज्ञात लोगों के द्वारा सोमवार देर शाम कर दी गई. रोजाना मजदूरी के लिए ट्रेन से जाने वाले मनोज तांती जब सोमवार को घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ी. वहीं मंगलवार को अहले सुबह उनकी लाश बरामद की गयी.
मजदूरी करने निकले पर वापस नहीं लौटे
पोखरामा निवासी बांके तांती के पुत्र मनोज तांती ने आजादनगर गांव में जमीन लेकर अपना मकान बनाया था और पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. वह रोजाना मजदूरी के लिए सुबह ट्रेन से लखीसराय जाया करते थे और शाम को ट्रेन से लौट जाते थे. काम करने के लिए वह रोज की तरह सोमवार को भी निकले लेकिन शाम को घर नही लौटे तो घरवालों की चिंता बढ़ गयी.
दामाद को दिखी ससुर की लाश
मनोज तांती का फोन बंद आने लगा. घरवालों ने ज्यादा छानबीन नही की. वहीं मंगलवार के अहले सुबह मनोज तांती के दामाद जब शौच के लिए जा रहे थे तो रास्ते में अपने ससुर मनोज तांती की लाश उसे दिखाई दी. जिसके बाद वह भागता हुआ घर आया और इसकी जानकारी अपनी सास को दी. घर में ये सुनते ही कोहराम मच गया और वहां लोग इक्ट्ठा हो गये.
पुलिस जांच जारी
इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद कजरा थाना एसआई संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली व लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी रौशन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मौके की जानकारी ली. अपराधियों को जल्द पकड़ सजा दिलाने की बात परिजनों को पुलिस ने कही है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan