Bihar Budet Session: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है. आज (सोमवार) सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायकों ने एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार के घेरती नजर आई. सदन के बाहर माले विधायकों ने पटना में हुए अस्पताल संचालिका की हत्या के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर पोर्टिको में आरक्षण के मुद्दे पर भी नारेबाजी की.
18 मिनट में दूसरी बार वेल में पहुंचे विधायक
आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. साथ ही नारेबाजी करते हुए माले विधायक वेल में चले गए. वहीं उनके समर्थन में राजद के विधायक अपनी सीट पर खड़े हो गए. भारी शोर के बीच सदन की कार्यवाही जारी है. स्पीकर लगातार हंगामा कर रहे विधायकों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं माले विधायक अपनी मांग को लेकर अड़े हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा सदन में सिया और सुन्नी के अलग-अलग कब्रिस्तान की मांग पर हंगामा शुरू हुआ. 18 मिनट में दूसरी बार विपक्ष के विधायक वेल में पहुंचे.
क्या है डॉ. सुरभि हत्याकांड?
राजधानी पटना में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित धनुकी मोड़ के पास एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सामने आने के बाद से ही प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की टीम दिनभर अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरा फुटेज को खंगालने में जुटी रही. रविवार की सुबह अस्पताल संचालिका का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया गया. रविवार की शाम तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है.

