32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News Live: तेजस्वी यादव भी सीबीआई दफ्तर से निकले, 7 घंटे तक चली पूछताछ

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

तेजस्वी यादव भी सीबीआई दफ्तर से निकले, 7 घंटे तक चली पूछताछ

लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने आज तेजस्वी यादव से पूछताछ की. इस दौरान उन्हें एक घंटे के लंच के लिए घर भी जाने की इजाजत दी गयी. तेजस्वी से करीब सात घंटे पूछताछ की गयी.

ED की मीसा भारती से पूछताछ खत्म, सात घंटे दिया सवालों का जवाब

Land for Job मामले में ED की मीसा भारती से पूछताछ खत्म हो गयी है. मीसा भारती से ईडी ने सात घंटे तक पूछताछ की. इसी मामले में अभी तेजस्वी यादव से सीबीआइ सवाल जवाब कर रही है.

बेतिया में महिला को डायन बताकर जमकर की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

बेतिया में महिला को डायन बता कर उसके साथ जमकर मारपीट की गयी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने मारपीट का आरोप अपने बेटे और बहू पर लगाया है.

शेखपुरा में टमाटर में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

शेखपुरा में टमाटर में छिपाकर शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, बड़ी मात्रा शराब भी बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

रोहतास में बालू घाट पर हथियार लहराने के दो आरोपी गिरफ्तार

रोहतास के नासरीगंज में अमियावर बालू घाट पर हथियार लहराने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अररिया के बकरा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

बिहार के अररिया में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बच्चे बकरा नदी में नहाने के लिए गए थे. इसकी दौरान हादसा हो गया. घटना जोकीहाट थाना के गम्हरिया की है.

शिवहर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद

शिवहर उत्पाद विभाग की टीम ने 9 शराबियों और 5 कारोबारियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पीपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहां गांव में कार्रवाई की गयी है.

तेजस्वी यादव दोबारा CBI मुख्यालय पहुंचे, फिर शुरू हुई पूछताछ

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दुबारा पूछताछ के लिए सीबीआइ मुख्यालय पहुंच गए हैं. उनसे आज दूसरी बार पूछताछ की जा रही है. दोपहर में उन्हें खाना खाने के लिए एक घंटे का वक्त दिया गया था.

पटना सिटी में चार महीने से गायब बच्चे की बरामदगी के लिए परिजनों ने काटा बवाल

पटना सिटी में चार महीने से गायब बच्चे की बरामदगी के लिए परिजनों ने रोड जाम करके जमकर बवाल काटा है. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और मिली भगत के कारण चार महीने से गायब बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका है.

मुजफ्फरपुर में MP/MLA कोर्ट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 23 नेताओं को बड़ी राहत, हुए बरी

2014 में पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ रेल रोकने के आरोप में MP/MLA कोर्ट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 23 नेताओं को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सभी नेताओं को बरी कर दिया है.

आरा में आठ साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या

आरा में अपराधियों ने आठ साल की बच्ची को देर रात गोली मार दी थी. मामले में अब बड़ा दावा किया जा रहा है. मृतक के पिता का कहना है कि अपराधी उसे माने के लिए आये थे, मगर बेटी को गोली लग गयी. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

CBI मुख्यालय से बाहर निकले तेजस्वी

दिल्ली में पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव लंच ब्रेक में बाहर निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि वो लंच ब्रेक में अपने आवास पर जाकर लंच करेंगे. 

समस्तीपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, लोगों ने NH-28 किया जाम

समस्तीपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि घटना मृतक के घर के पास हुई है. घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही, आक्रोशित लोगों को भी शांत करने की कोशिश कर रही है.

बेगूसराय में थानेदार व चौकीदार सस्पेंड

बेगूसराय में होली के दिन दो बच्चियों से रेप व छेड़खानी के मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार और चौकीदार मनोज तांती को सस्पेंड किया है.

अपराधी कृष्णा यादव दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डकैती के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली NCR में छिपे बिहार के फरार अपराधी कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, वह गोपालगंज में सशस्त्र डकैती सह फायरिंग मामले में आरोपी है. उसके पास से .315 की एक सिंगल शॉट पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

जमुई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जमुई पुलिस और SSB- 16 की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में अभियान चलाया गया. जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक, बंदूक, सोलर प्लेट वगैरह बरामद किए गए हैं.

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर बोले गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर बयान दिया और कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है. जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे...राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था. लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था.

तेजस्वी यादव से CBI मुख्यालय में पूछताछ शुरू

तेजस्वी यादव से CBI मुख्यालय में पूछताछ शुरू हो गयी है. वहीं राजद सांसद मीसा भारती को ईडी ने मुख्यालय बुलाया है. उनसे भी आज पूछताछ होगी.

ईडी ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती को बुलाया

जमीन के बदले नौकरी घोटोले में आज ईडी ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया है.

तेजस्वी सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना

लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी यादव से आज सीबीआई पूछताछ करेगी. तेजस्वी यादव दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना हो गए हैं.

देशभर में नष्ट किये गये 9298 किग्रा मादक पदार्थों में 50% पटना जोन के

एक साथ शुक्रवार को दो राज्यों सहित आठ एनसीबी (नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) इकाइयों में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ऑनलाइन मौजूदगी में एनसीबी ने पूरे भारत में 1,235 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 9298 किलोग्राम जब्त नशीली दवाएं नष्ट कीं. इसमें एनसीबी पटना जोनल यूनिट की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी थी. एनसीबी पटना जोनल यूनिट ने 4577.814 किलोग्राम मादक पदार्थों को बैरिया स्थित डिस्पोजल सेंटर पर नष्ट किया. इस मौके पर एनसीबी पटना जोन के डायरेक्टर कुमार मनीष के अलावा ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर व डीआरआइ मौजूद रहे.

वाल्मीकिनगर थाना के थानेदार रहे शशि शेखर चौहान की मौत

बिहार: वाल्मीकिनगर थाना के थानेदार रहे शशि शेखर चौहान की मौत हो गयी. थाने के छत से गिर जाने के बाद उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. वहीं थानेदार की मौत पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.

आज पेश होगा पटना नगर निगम का 2432 करोड़ का बजट

पटना नगर निगम बोर्ड के सामने शनिवार को पटना नगर निगम का बजट पेश किया जायेगा. 2432 करोड़ का यह बजट दोपहर एक बजे होटल लेमन ट्री में मेयर, स्टैंडिंग कमेटी और सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में पेश किया जायेगा. मेयर विरोधी पार्षदों के गुट ने पेश होनेवाले बजट के नये प्रावधान का यह कह कर विरोध किया है कि चूँकि मेयर पिछली नगर सरकार में भी पांच साल तक मेयर रही हैं. लिहाजा पहले से चल रही योजनाओं को पूरा करने पर जोर देना चाहिए. पार्षद विनय कुमार पप्पु ने मांग की कि नयी योजनाओं की घोषणा के पहले लंबित योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए

चैती छठ 2023: पटना के 24 खतरनाक घाट

चैती छठ 2023: एलसीटी घाट, पहलवान घाट, राजापुर पुल घाट, मिश्री घाट, गुलबी घाट, बीएन राय घाट, रौशन घाट, पथरी घाट, कदम घाट, कोयला घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, अदालत घाट, लोहरवा घाट, मठ केदार नाथ घाट, हनुमान घाट, गोसांईं घाट, राजा घाट, बहरवा घाट, करनालगंज घाट, सोनार घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, बिंद टोली घाट, जहाज घाट.

जेपी भवन से गायब बोलेरो सीवान से बरामद

पटना . कोतवाली थाना क्षेत्र के लोकनायक जय प्रकाश भवन से गायब बोलेरो सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर ली गयी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जीपीएस के माध्यम से बोलेरो का लोकेशन सीवान जिले में दिखा. यहां से एक टीम को भेजा गया, जहां रघुनाथपुर में छापेमारी कर बोलेरो को बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके से उज्जवल सिंह उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है.

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार व यूपी के 150 से अधिक लोगों से 50 लाख से अधिक रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यही नहीं, सभी का पासपोर्ट लेकर कार्यालय बंद कर फरार हो गये हैं. लोगों ने आरपी इंटरनेशनल नाम की कंसल्टेंसी के डायरेक्टर यशवंत सिंह, को-ऑर्डिनेटर अतुल सिंह, अमित अग्रवाल, रोहित सिंह और श्याम पाठक पर पासपोर्ट और पैसा लेकर भागने का आरोप लगाया है.

गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पटना हाइकोर्ट में गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने अभियुक्त आदित्य कुमार के वरीय अधिवक्ता एसडी संजय को सुनने के बाद यह आदेश दिया. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने आदित्य और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य अपराधों के आरोप में मामला दर्ज किया था.

आज सीबीआइ के सामने पेश होंगे तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ दफ्तर में हाजिर हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली हाइकोर्ट ने उन्हें शनिवार को सीबीआइ के समक्ष पेश होने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें