Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
सारण जिले में शुक्रवार को और तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसके साथ ही छपरा सदर और मढ़ौरा अनुमंडल के मढ़ौरा, मकेर व अमनौर प्रखंडों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी है.
राज्य में लगातार कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को राज्य में नये संक्रमितों की संख्या घटकर 3009 हो गयी है.साथ ही राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर दो प्रतिशत से नीचे 1.97 प्रतिशत पर आ गयी है. नये कोरोना संक्रमितों के मामले में बिहार देश 21 वें पायदान पर आ गया है.
कदमकुआं थाने के बाकरगंज में शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर मिलन कॉम्पलेक्स के पहले तल्ले पर स्थित सोने-चांदी की होलसेल दुकान एस एस ज्वेलर्स से एक करोड़ के ज्वेलरी की लूट कर ली और निकल भागने में सफल रहे. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार संजीव कुमार के बेटे यशराज पर दुकान के अंदर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बचा. महज 15 मिनट के अंदर में चार की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में रखा एक-एक सामान लूट लिया, हालांकि भागने के क्रम में एक अपराधी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि तीन अपराधी निकल भागने में सफल रहे
मुकेश सहनी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सांसद अजय निषाद को चुप रहने का निर्देश. तारकिशोर से मिलने पहुंचे थे सांसद अजय निषाद. दिल्ली के बिहार निवास में दोनों ने की मुलाकात. मुकेश सहनी के खिलाफ दिया था बयान. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजने का किया था दावा. कई भाजपा नेता ने मुकेश सहनी के खिलाफ की टिप्पणी. निषाद के बयान पर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने लिया संज्ञान.
बरौनी (बेगूसराय). पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन स्थित ओबीसी कार्यालय के पास रेलवे लाइन पर डायमंड क्रॉसिंग पर गुरुवार को गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे बेपटरी हो गये. ट्रेन संख्या 15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस वाशिंग पिट जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. सूचना मिलते ही तकनीकी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. घटना गुरुवार की शाम छह बजे की है. इस मामले की जांच करने के लिए टीम बनायी गयी है.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में पुरानी गाइडलाइन को लागू करने का फैसला लिया गया है. अब नाइट कर्फ्यू 6 फरवरी तक जारी रहेगी. पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिहार में पुरानी गाइडलाइन लागू रहेगी. 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. शादी विवाह को लेकर पहले जो पाबंदियां लगी थी वही जारी रहेगी.