33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News: छपरा में शराब से मौत का दावा, मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 15

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

छपरा में शराब से मौत का दावा: मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 15

सारण जिले में शुक्रवार को और तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसके साथ ही छपरा सदर और मढ़ौरा अनुमंडल के मढ़ौरा, मकेर व अमनौर प्रखंडों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी है.

नये संक्रमितों की संख्या में गिरावट

राज्य में लगातार कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को राज्य में नये संक्रमितों की संख्या घटकर 3009 हो गयी है.साथ ही राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर दो प्रतिशत से नीचे 1.97 प्रतिशत पर आ गयी है. नये कोरोना संक्रमितों के मामले में बिहार देश 21 वें पायदान पर आ गया है.

15 मिनट के अंदर लूट को दिया अंजाम

कदमकुआं थाने के बाकरगंज में शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर मिलन कॉम्पलेक्स के पहले तल्ले पर स्थित सोने-चांदी की होलसेल दुकान एस एस ज्वेलर्स से एक करोड़ के ज्वेलरी की लूट कर ली और निकल भागने में सफल रहे. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार संजीव कुमार के बेटे यशराज पर दुकान के अंदर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बचा. महज 15 मिनट के अंदर में चार की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में रखा एक-एक सामान लूट लिया, हालांकि भागने के क्रम में एक अपराधी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि तीन अपराधी निकल भागने में सफल रहे

बिहार में कोरोना के 3009 नए केस

बिहार में कोरोना के 3009 नए केस मिले हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.97 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 152728 लोगों की जांच की गई है.

एसएस ज्वेलर्स में लूट

पटना के बाकरगंज में अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है. एसएस ज्वेलर्स में लूट हुई है. अपराधी आभूषण लेकर भाग गये.एक लूटेरे को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ है.

बेगूसराय में बाइक लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

बेगूसराय में बाइक लूटने के मामले में आईटीआई के एक छात्र समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. लाखो थाना की पुलिस ने इस दौरान पिस्टल लाइटर गन और दो मोबाइल बरामद किये हैं.

बिहार को मिली सेंट्रल टैक्स का किश्त

केंद्र से बिहार को मिला 9563.30 करोड़. केंद्र ने जारी किया सेंट्रल टैक्स का किश्त. डिप्टी सीएम तारकिशोर ने दी जानकारी.

अमित शाह से मुलाकात करेंगे बीजेपी नेता

अमित शाह से मुलाकात करेंगे बीजेपी नेता. बिहार के नेताओं की शाम 5 बजे मुलाकात. विधान परिषद चुनाव को लेकर होगी. चर्चा डॉ संजय जायसवाल और तारकिशोर प्रसाद दिल्ली में मौजूद.

बयानबाजी पर भाजपा आलाकमान ने लिया संज्ञान

मुकेश सहनी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सांसद अजय निषाद को चुप रहने का निर्देश. तारकिशोर से मिलने पहुंचे थे सांसद अजय निषाद. दिल्ली के बिहार निवास में दोनों ने की मुलाकात. मुकेश सहनी के खिलाफ दिया था बयान. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजने का किया था दावा. कई भाजपा नेता ने मुकेश सहनी के खिलाफ की टिप्पणी. निषाद के बयान पर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने लिया संज्ञान.

एंबुलेंस चालकों का प्रदर्शन

बेगूसराय में 102 एंबुलेंस चालकों का प्रदर्शन. PF समेत कई सुविधायों के भुगतान की मांग.

अवैध वसूली को लेकर हंगामा

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, अवैध वसूली को लेकर हंगामा, एडमिट कार्ड के साथ छात्रों से पैसे मांगने का आरोप

नितिन नवीन पहुंचे गंगा पथ वे

पटना- नितिन नवीन पहुंचे गंगा पथ वे. लोहिया पथ का हो रहा गंगा किनारे निर्माण पथ निर्माण. विभाग के तमाम अधिकारी हैं मौजूद. अधिकारियों के साथ गंगा पथ का कर रहें निरीक्षण.

पटना में टमटम मजदूर यूनियन का विरोध प्रदर्शन

पटना में टमटम मजदूर यूनियन का विरोध प्रदर्शन. टमटम पड़ाव को हटाने के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन. सरकार के खिलाफ जमकर कर रहें नारेबाजी. टमटम मजदूरों ने की नए पड़ाव बनाने की मांग. मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन रहेगा जारी.

गया में दम घुटने से 4 की मौत

गया में दम घुटने से 4 की मौत. बोरसी से उठने वाले धुंए से हुई मौत. मोहड़ा प्रखंड के मालती गांव की घटना. एक महिला और उनके तीन बच्चे की दम घुटने से हो गई मौत. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी.

30 लाख का शराब बरामद

बेगूसराय में उत्पाद विभाग ने हरियाणा से आ रही कंटेनर से 300 कार्टन विदेशी शराब पकड़ा.

अंचल कार्यालय कर्मी गिरफ्तार

बगहा- रामनगर अंचल कार्यालय कर्मी गिरफ्तार. यूपी से शराब लाने क्रम में हुई गिरफ्तारी. क्रेटा कार से 22 बोतल शराब बरामद. पुलिस ने कार सहित शराब को किया जब्त. धनहा पुलिस ने वाहन जांच दौरान की कार्रवाई.

युवक को मारी गोली

खगड़िया में अपराधियों का बढ़ा तांडव. दिन-दहाड़े एक युवक को मारी गोली. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती. घर मे घुसकर एक अपराधी ने मारी. गोली मुफ्फसिल थाना के कुम्हरचक्की की घटना.

सारण एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

जहरीली शराब मामले में एक्शन : सारण एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर,चौकीदार गिरफ्तार.

महिला स्वास्थ्य कर्मी को बोलेरो ने रौंदा

गोपालगंज-ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी को बोलेरो ने रौंदा, महिला की मौके पर हुई मौत, दुर्घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर फरार, शव बरामद कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, कटेया के घूरना कुंड मोड़ के पास की घटना.

युवक ने किया आत्महत्या

खगड़िया में एक युवक ने की आत्महत्या. फांसी का फंदा लगाकर दी. अपनी जान मृतक की बहन की कल होने वाली थी शादी. मामले को लेकर परिजनों ने नहीं किया खुलासा. चित्रगुप्तनगर थाना इलाके के सन्हौली की घटना.

सड़क हादसे में 2 की मौत

मधुबनी- सड़क हादसे में 2 की मौत. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी. फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा चौक की घटना.

नहर से महिला का शव बरामद

अररिया- नहर से महिला का शव बरामद. गर्भवती महिला 12 जनवरी से थी लापता. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी. फारबिसगंज में कोठीहाट नहर का मामला.

चिराग के लेटर पर रेल मंत्री का जवाब

चिराग के लेटर पर रेल मंत्री का जवाब. अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का दिया निर्दश. चिराग ने की थी कुशेश्वरस्थान लिंक प्रोजेक्ट पूरा करने की मांग.

कोरोना के रफ्तार में कमी

बिहार में कोरोना के रफ्तार में कमी. 24 घंटे में 3475 संक्रमित मिलने की पुष्टि. 7277 संक्रमितों ने कोरोना को दी मात. संक्रमण दर कम होकर 2.30% हुई.

शंटिंग के दौरान गोंदिया एक्सप्रेस के चार डिब्बे बेपटरी

बरौनी (बेगूसराय). पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन स्थित ओबीसी कार्यालय के पास रेलवे लाइन पर डायमंड क्रॉसिंग पर गुरुवार को गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे बेपटरी हो गये. ट्रेन संख्या 15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस वाशिंग पिट जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. सूचना मिलते ही तकनीकी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. घटना गुरुवार की शाम छह बजे की है. इस मामले की जांच करने के लिए टीम बनायी गयी है.

6 फरवरी तक बढ़ी बंदिशे, पुरानी पाबंदियां लागू रहेगी

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में पुरानी गाइडलाइन को लागू करने का फैसला लिया गया है. अब नाइट कर्फ्यू 6 फरवरी तक जारी रहेगी. पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिहार में पुरानी गाइडलाइन लागू रहेगी. 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. शादी विवाह को लेकर पहले जो पाबंदियां लगी थी वही जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें