27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News: मगध एक्सप्रेस में 15 लीटर शराब बरामद, बोतल पर लिखा मिला- सेल इन हरियाणा ओनली

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पटना जंक्शन पर जांच के दौरान मगध एक्सप्रेस में 15 लीटर शराब बरामद

पटना जंक्शन पर जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर खड़ी गाड़ी संख्या-20802 मगध एक्सप्रेस में 15 लीटर शराब बरामद हुआ. ट्रेन के बोगी संख्या एसS-8 के शौचालय के पास से लावारिस हालत में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब की बोतल पर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ मिला. इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 18/22 धारा- 30 (ए) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया.

कैमूर में ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर, 6 लोग गंभीर रुप से जख्मी

बिहार के कैमूर जिले में आज हुए ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 6 लोगों के गंभीर रुप से जख्मी होने की बात सामने आ रही है. घटना कुदरा थाना के कैथिया के पास हुआ है.

मकर संक्रांति पर्व पर भी वेतन नहीं मिलने के खिलाफ पटना में निगमकर्मी करेंगे आंदोलन

मकर संक्रांति पर्व पर भी निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. इसके खिलाफ वे आंदोलन करेंगे. इसे लेकर 20 जनवरी को रविदास आश्रम में निगम कर्मियों की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा होगी. पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद भी निगम कर्मचारियों व सफाई मजदूरों को वेतन नहीं मिला. सेवानिवृत कर्मियों को भी पेंशन का भुगतान नहीं हुआ. इससे निगमकर्मियों के घर में मकर संक्रांति पर्व पर उदासी रही. उन्होंने कहा कि निगमकर्मी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

शराब के धंधेबाजों के खिलाफ शिवहर में पुलिस का विशेष अभियान, 5 गिरफ्तार

बिहार के शिवहर में पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर 25 लीटर शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हीरम्मा थाना के दूम्मा गांव और नगर थाना के मालीपोखर भिंडा गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

शिवहर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी जारी, 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार के शिवहर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी जारी है. इस दौरान अलग-अलग थाना में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पटना AIIMS में 200 से ज्यादा डॉक्टर समेत 607 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

बिहार की राजधानी पटना एम्स में 9 दिनों में 202 डॉक्टर सहित 607 स्वास्थ्यकर्मी करोना से संक्रमित हो गए. जिसकी वजह से एम्स प्रशासन में खलबली मच गई है. इधर, गया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

बिहार में कोरोना के 6541 नए मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6541 नए मरीज मिले है. इनमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2116 कोरोना संक्रमित पाए गए है.

एक व्यक्ति की हुई मौत

मधुबनी के लौकहा थाना के कमलपुर गांव में आपसी विवाद में हिंसक झड़प,एक व्यक्ति की हुई मौत

सुपौल में SSB के 3 जवानों की मौत

सुपौल में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से SSB 45वीं बटालियन के 3 जवानों की मौत, 9 जवान घायल. चार की हालत गंभीर. बीरपुर स्थित SSB कैम्प की घटना.

भूमि विवाद में चली गोली

सहरसा में भूमि विवाद में चली गोली दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल में चल रहा इलाज सोनबरसाराज थाना के अमृता गांव की घटना

शाम 5 बजे CMG की बैठक, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी करेंगे अध्यक्षता

बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर शाम 5 बजे CMG की बैठक, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी करेंगे अध्यक्षता

सुधा दूध के खुदरा विक्रेताओं की हड़ताल

खगड़िया- सुधा दूध के खुदरा विक्रेताओं की हड़ताल. जिले में सुधा दूध नहीं बेचने का लिया निर्णय. 30 हजार लीटर बर्बाद हुए दूध की मांग रहे हर्जाना. 12 जनवरी को सुधा दूध फटने से हुआ था बर्बाद. ग्राहकों की फजीहत से नाराज हुए खुदरा दुकानदार.

भागलपुर में गंगा स्नान करने नहीं पहुंचे ज्यादा लोग

भागलपुर में गंगा स्नान करने नहीं पहुंचे ज्यादा लोग. बेगूसराय में घाटों पर श्रद्धालुओं की कमी. बांका में कोरोना के चलते 21 जनवरी तक बंद किया गया मंदिर.

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बक्सर में उत्पाद विभाग ने शराब के साथ युवक को पकड़ा

गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी कोविड पॉजिटिव

गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी कोविड पॉजिटिव, डीएम के अलावा अन्य कर्मी और सुरक्षा जवान भी कोविड पॉजिटिव, सभी लोगों ने खुद को किया होम क्वारेंटीन

मौसम विभाग का अलर्ट

बिहार को मौसम विभाग का अलर्ट घने कोहरे साथ आसमान में छाये रहेगें बादल1 राज्य में हवा चलने कारण बढेगी ठंड

तीसरी लहर में पटना की हालत सबसे खराब

पटना में कोरोना वायरस बेहद खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है. देश के अंदर कुल 20 ऐसे बड़े शहर जिनमें संक्रमण सबसे ज्यादा है उनमें पटना भी शामिल है. राजधानी पटना में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. पटना समेत देश के 20 बड़े शहरों में संक्रमण की दर 20 फ़ीसदी से ज्यादा पाई गई है. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिल रहे हैं.

सीपीआई का दो सीटों पर दावा

बिहार विधान परिषद चुनाव : राजद-कांग्रेस में दरार तो सीपीआई ने भी दो सीटों पर कर दिया दावा

इलाज की मिली मंजूरी

बिहार में 103 निजी अस्पताल को कोरोना इलाज की मिली मंजूरी, पटना के 90 हॉस्पिटल शामिल.

विजय सिन्हा पॉजिटिव

पटना. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कोरोना पाजिटिव हो गये है. विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष के अलावा उनके पीए भी कोरोना पाॅजिटिव हो गये है. विधानसभा अध्यक्ष होम आइसोलेशन मे चले गये है. उन्होंने संपर्क में आये लोगों से की जांच कराने और लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील की है.

मधुबनी- सांसद अशोक यादव हुए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. आम लोगों से लेकर मंत्री और सांसद तक संक्रमित हो रहे हैं. ताजा सूचना है कि मधुबनी सांसद अशोक यादव भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोराना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोराना पॉजिटिव. ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी. संपर्क में आए लोगों से की जांच की अपील.

गंगा स्नान पर लगी रोक

बेगूसराय में गंगा स्नान पर लगी रोक. बढ़ते संक्रमण को लेकर लगी रोक. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात.

मनेर में बाइक शोरुम में लगी भीषण आग

मनेर में बाइक शोरुम में लगी भीषण आग. दमकल की गाड़ी आग बुझाने का कर रही प्रयास. आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान.

10 दुकानें सील

पटना में गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सतर्क. कोतवाली और शास्त्री नगर में 10 दुकाने सील. सभी दुकाने 8 बजे के बाद खुली हुई थी. SDO के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान.

10 विमान रद्द, 11 विमान देर से उड़े

गुरुवार को 10 विमान रद्द रहे. वहीं 11 विमान देर से उडे. रद्द 10 विमान में छह विमान दिल्ली की रही, जबकि दो विमान बेंगलुरु व एक विमान मुंबई की रही.रद्द विमानों में गो फर्स्ट की जी8 229, जी8 132, जी8 231, जी8143 व 144 दिल्ली, स्पाइसजेट की एसजी 8721 दिल्ली की रही. गो फर्स्ट की जी8 874 व 873 बेंगलुरु व जी8 351 मुंबई व विस्तारा की यूके 717 दिल्ली की विमान रद्द रही. वहीं जी8 273 व 274 बेंगलुरु, एसजी 756 पुणे, एसजी 8721 व 8 8722 दिल्ली, स्पाइसजेट की एसजी 3724 गुवाहाटी, एसजी 8187 दिल्ली, इंडिगो की 6इ 6902 व 6901 रांची, 6इ 2685 चेन्नइ, की विमान देर से उड़े.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

मोकामा- सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. घने कोहरे के कारण हुआ हादसा. मोकामा थाना के बाइपास की घटना.

लोखों की चोरी

शेखपुरा- ज्वेलरी दुकान में लोखों की चोरी. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी. अरियरी थाना के मोहली ओ पी की घटना.

औरंगजेब से सम्राट अशोक की तुलना करने वाले नेता पर केस दर्ज

औरंगजेब से सम्राट अशोक की तुलना करने वाले नेता दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है. सम्राट अशोक पर गलत स्टेटमेंट दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी के कार्यालय प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दया प्रकाश सिन्हा ने बीजेपी पार्टी का गलत इस्तेमाल किया है. इसी को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें