15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: कटिहार में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, सड़क पर उतरे आक्रोशित

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

कटिहार में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बिहार के कटिहार जिले में हाईवा की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत गई. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. हादसा मनिहारी के हफला चौक के पास हुआ है.

नालंदा: मनचलों ने शख्स को लाठी और रॉड से पीट पीटकर किया अधमरा

बिहार के नालंदा में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने एक व्यक्ति को लाठी और रॉड से पीट पीटकर अधमरा कर दिया. जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव से जुड़ा है.

लखीसराय से हार्डकोर नक्सली बमबम यादव गिरफ्तार

लखीसराय से हार्डकोर नक्सली बमबम यादव को गिरफ्तार किया गया है. कजरा थाना पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ और एसएसबी ने बमबम यादव को घेर कर गिरफ्तार किया. सड़क निर्माण कंपनी से लेवी वसूलने और वाहन जलाने के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.

बिहार कोरोना गाइडलाइन में कोई छूट नहीं, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बिहार में कोरोना गाइडलाइन में कोई छूट नहीं देने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में संक्रमण की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने समीक्षा की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलाधिकारी जुड़े थे.

हरलाखी में किसानों का बवाल

मधुबनी में खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का फूटा आक्रोश, एनएच 104 को किया जाम, हरलाखी में किसानों का बवाल

चिराग अकेले लड़ेंगे चुनाव

बिहार में चिराग पासवान की पार्टी विधानपरिषद के चुनाव में किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन. प्रदेश कार्यकारिणी और संसदीय बोर्ड की बैठक में अकेले चुनाव लड़ने का लिया गया फैसला.

दफ़्तर में लगाया ताला

बक्सर में खाद और यूरिया की किल्लत को लेकर प्रदर्शन. नाराज किसानों ने कृषि पदाधिकारी के दफ़्तर में लगाया ताला.

एक लाख की लूट

पूर्णिया में किराना कोरोबारी से एक लाख की लूट. खजांची हाट थाना क्षेत्र के विश्वेश्वरैया चौक की घटना.

बिहार के 25 आईएएस ऑब्जर्वर नियुक्त

बिहार के 25 आईएएस ऑब्जर्वर नियुक्त. 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के ऑब्जर्वर . 14 जनवरी को मीटिंग में हिस्सा लेने के निर्देश.

बिहार STF ने अजय राय को किया गिरफ्तार

पटना- बिहार STF ने अजय राय को किया गिरफ्तार. फुलवारीशरीफ से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

सुनवाई टली

कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के साथ ही नये वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रभाव को रोकने के लिये दायर लोकहित याचिका पर पटना हाइ कोर्ट में अब 13 जनवरी को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शिवानी कौशिक व अन्य द्वारा दायर यह जनहित सुनवाई के लिये सूचीबद्ध थी. पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने इस महामारी की रोक थाम और नियंत्रित के लिए की जा रही कारवाइयों का ब्योरा कोर्ट को दिया था.

बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक मौसम रहेगा खराब, ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना.

नालंदा पुलिस टीम पर हमला

पटना में नालंदा पुलिस टीम पर हमला. रामकृष्णा नगर के जकरियापुर में हमला. घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में एडमिट. अपराधी को पकड़ने के लिए आई थी पुलिस.

वैशाली में एक ट्रक शराब जब्त

वैशाली में एक ट्रक शराब जब्त. मौके से कारोबारी और चालक फरार. महुआ थाने के चकफतेह गांव से बरामद. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी.

क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की होगी बैठक

पटना-क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की होगी बैठक. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी बैठक. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर होगी चर्चा.

दरभंगा नगर निगम की नयी मेयर बनी मुन्नी देवी

Bihar Breaking News: कटिहार में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, सड़क पर उतरे आक्रोशित
Bihar breaking news: कटिहार में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, सड़क पर उतरे आक्रोशित 1

दरभंगा नगर निगम की नई मेंयर बनी मुन्नी देवी. पूजा मंडल को 4 मतों से पराजित कर बनी मेयर. 38 पार्षद के मतदान में मुन्नी देवी को मिले 21 मत. पूजा मंडल को मिले 17 मत. मुन्नी देवी है राजद समर्थित उम्मीदवार.

बीजेपी नेता को मारी गोली

सीवान में अपराधियों ने बीजेपी नेता को मारी गोली. हमले में बीजेपी नेता जर्नादन सिंह घायल. पीडीएस डीलर भी है जर्नादन सिंह. जर्नादन सिंह को पटना किया गया रेफर.

बिस्कुट कंम्पनी के डायरेक्टर पर वारंट जारी

वैशाली- बिस्कुट कंम्पनी के डायरेक्टर पर वारंट जारी. जानवर का बाल बिस्कुट में मिलने का मामला. थिरप्टीन ब्राण्ड के बिस्कुट में मिला था बाल.

हार्डकोर नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार

मुंगेर- हार्डकोर नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार. नवनिर्वाचित मुखिया के हत्या का है आरोपी. STF और जिला पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी. लड़ैयांटांड थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार.

साइकिल चोर की जम कर पिटाई

मुजफ्फरपुर. एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में मंगलवार को साइकिल चोरी करते हुए एक युवक को कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी गयी. इसके बाद सदर थाने को फोन कर इसकी सूचना दी गयी. कॉलेज कर्मचारियों ने बताया कि पार्ट थ्री की परीक्षा के दौरान अब तक छह साइकिलें कॉलेज से चोरी हो चुकी हैं. वही सदर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पटना देश के 30 सर्वाधिक संक्रमित जिलों में शामिल

पटना देश के उन 30 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है, पटना जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.37% है

छात्रा से छेड़खानी करने का आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी के आरोपित गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गौरव के खिलाफ सोमवार को आरडीएस कॉलेज की एक छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छात्रा ने बताया कि आरोपित हमेशा उसको परेशान करता है. सोमवार को जब वह अारडीएस कॉलेज के पीछे से जा रही थी, तो आरोपित ने उसका रास्ता रोक कर बदसलूकी की थी. थानेदार सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लालू दिल्ली में मनायेंगे मकर संक्रांति

दिल्ली में लालू परिवार मनाएंगी मकर संक्रांति. तेजस्वी यादव अपने परिवार संग पहुंचे दिल्ली. मीसा भारती के आवास पर मनेगी मकर संक्रांति.

पश्चिमी चंपारण के इनरवा बाजार में पथराव

पश्चिमी चंपारण के इनरवा बाजार में दो समुदाय के बीच झड़प. दोनों गुटों के बीच पथराव. पुलिस की टीम कैंप कर रही है.

अपहृत युवती अहियापुर से बरामद

मोतीपुर. पुलिस ने एक गांव से अपहृत किशोरी को अहियापुर थाना इलाके से बरामद कर लिया है. दो सप्ताह पहले स्वजनों ने अपहरण की नामजद प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी थी. हालांकि अपहरणकर्ता भाग निकलने में सफल रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि किशोरी को 164 के बयान के लिए बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने मारा थप्पड़

मुजफ्फरपुर में मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस की गुंडई. बिना मास्क पहने पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे मास्क चेकिंग. सवाल पूछने पर ब्रह्मपुरा पुलिस ने युवक को मारा थप्पड़.

गिरफ्तार माफियाओं का आज फ्रीज होगा बैंक अकाउंट

एएलटीएफ के हत्थे चढ़े पांचों शराब माफियाओं के बैंक अकाउंट की जांच की जायेगी. बुधवार को इनके अकाउंट को फ्रीज किया जायेगा. पुलिस का कहना है कि इनके पास से जब्त मोबाइल में उत्तर बिहार के कई जिलों के शराब तस्करों के नंबर मिले है, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है. वही दीपक, अमित कुमार, उज्ज्वल कुमार, छोटू उर्फ नन्हकी का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है. इसके लिए मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, मोतिहारी, शिवहर, समस्तीपुर पुलिस से संपर्क किया गया है. बता दें कि पुलिस ने दो लग्जरी कार भी जब्त की है.

पटना NMCH में कोरोना विस्फोट

पटना NMCH में कोरोना विस्फोट. 215 सैंपल में 127 रिपोर्ट पॉजिटिव. 4 डॉक्टर और 5 स्टाफ हुए संक्रमित

महिला दारोगा ने की खुदकुशी

पति की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप झेल रही महिला दारोगा प्रीति शर्मा ने मंगलवार की देर शाम खुदकुशी कर ली. उसने चौक थाने के लाल इमली मुहल्ला स्थित घर में अत्यधिक मात्रा में दवा खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके पति रौशन सागर ने भी नौ दिसंबर, 2021 को राजीव नगर थाने के मौर्या पथ अमर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में प्रीति पर रौशन के भाई श्रेयांश ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से प्रीति ने बरौनी थाना स्थित कार्यालय जाना छोड दिया था और परिवार से अलग-थलग रह रही थीं.

सड़क हादसे में युवक की मौत

समस्तीपुर- सड़क हादसे में युवक की मौत. आक्रोशित लोगों ने मुसरीघरारी पथ किया जाम. मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी. मुफस्सिल थाना के बीआरबी कॉलेज की घटना.

समस्तीपुर में मौसम का बदला मिज़ाज

समस्तीपुर में मौसम का बदला मिज़ाज. आसमान में काले बादल के साथ बारिस शुरू. ठंड के साथ बारिस से जनजीवन प्रभावित.

वैशाली में वज्रपात से 1 की मौत

वैशाली में वज्रपात से 1 की मौत. घटना स्थल पुलिस पहुंच जांच में जुटी. बिदुपुर थाना के गोविंदपुर गांव की घटना.

बेगूसराय में छात्र का शव बरामद

बेगूसराय- छात्र का बांस वाड़ी में मिला शव. परिजनों ने दबंगो पर लगाया हत्या का आरोप. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. बरौनी थाना के मिर्जापुर चांद गांव की घटना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें