31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Board Exam 2021: BSEB इंटर परीक्षा एक फरवरी से शुरू, परीक्षार्थी क्या करें-क्या ना करें? ज्यादा नंबर लाने के लिए पढ़ें ये एग्जाम टिप्स

Bihar Board Exam 2021: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Intermediate Exam 2021 एक फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने आप को तैयारी करें. अच्छी नींद लें. अभी से हल्की-फुल्की एक्सर्साइज करें. पहले दिन आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी करें. ज्यादा गहराई से पढ़ने में समय बेकार न करें.

Bihar Board Exam 2021: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Intermediate Exam 2021 एक फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने आप को तैयारी करें. अच्छी नींद लें. अभी से हल्की-फुल्की एक्सर्साइज करें. पहले दिन आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी करें. ज्यादा गहराई से पढ़ने में समय बेकार न करें.

डॉ अनूप कुमार कहते हैं कि टॉपिक्स, सब्जेक्टस या हाइलाइटर्स को ही रिवाइज करें. नोट‌्स की फाइनल शॉर्टलिस्टिंग को पढ़े. पूरे सिलेबस को पढ़ने में अपने को न लगाएं.बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जो परीक्षार्थी जूता-मौजा में आयेंगे, उन्हें केंद्र के बाहर ही उतारना पड़ेगा. परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, कलम, पानी का बोतल, मास्क, सैनेटाइजर के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने और निर्देश को समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है.

अपने पाली के अनुसार समय से पहले पहुंचे

परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. पहली में फिजिक्स और दूसरी पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेंगे. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. यानी प्रथम पाली 9.30 बजे शुरू होगी, इसके लिए 9.20 तक प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली 1.45 से शुरू होगी, इसके लिए प्रवेश 1.35 बजे तक ही मिलेगा. इस कारण स्टूडेंट्स समय से पहले केंद्र पर पहुंच जाएं.

मुख्य पृष्ठ पर तय स्थान को ही भरें

उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर परीक्षक के लिए भी जगह छोड़ी गयी है. इसलिए परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थी के लिए तय जगह पर ही विवरण भरें. परीक्षार्थी के लिए मुख्य पृष्ठ के बायें और दायें भाग में जगह दी गयी है. उत्तर पुस्तिका के बीच वाले या मध्य भाग को परीक्षार्थी को नहीं भरना है. बोर्ड की मानें तो अगर कोई परीक्षार्थी बीच वाले भाग के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करेंगे तो उनके उस विषय का परीक्षाफल रद्द कर दिया जायेगा.

BSEB Inter exam 2021: अंदर के पृष्ठ पर दायीं तरफ न लिखें

उत्तर पुस्तिका के अंदर के पृष्ठ पर सबसे दायीं तरफ परीक्षक के लिए जगह छोड़ी गयी है. इस पर अंक दिये जायेंगे. इसलिए परीक्षार्थी इस भाग में कुछ नहीं लिखें. इस हिस्से में कुछ भी लिखने पर परीक्षाफल रुक सकता है. बायीं तरफ की चौथाई में प्रश्न संख्या लिखें और बीच वाले भाग में उत्तर. अंदर के पृष्ठ पर कहीं भी अपना रौल नंबर, रौल कोड, नाम, स्कूल का नाम और परीक्षा का स्थान ना लिखें.

BSEB Inter exam 2021: काले-नीले बॉल पेन से भरें OMR

हरेक विषय में पचास फीसदी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे. इसके जवाब ओएमआर उत्तर पत्रक पर देना है. ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र के सेट कोड को लिखेंगे और साथ में काले या नीले बॉल पेन से उसे भरेंगे. साथ में परीक्षा केंद्र का नाम भी भरेंगे.

Also Read: Bihar Board Exam 2021: कोरोना संकट में नहीं डिगा छात्रों का उत्साह, BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बढ़ गये डेढ़ लाख परीक्षार्थी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें