पीरो : मध्याह्न भोजन योजना के पीरो प्रखंड साधनसेवी विपिन बिहारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरांव – टू के निरीक्षण के दौरान एमडीएम संचालन में भारी गड़बड़ी मिली. एमडीएम प्रभारी के अनुसार पंजी में जितने बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी थी, उसकी तुलना में महज एक चौथाई छात्र-छात्राएं ही मध्याह्न भोजन का लाभ उठा रहे हैं.
Advertisement
जांच में मिली एमडीएम संचालन में गड़बड़ी
पीरो : मध्याह्न भोजन योजना के पीरो प्रखंड साधनसेवी विपिन बिहारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरांव – टू के निरीक्षण के दौरान एमडीएम संचालन में भारी गड़बड़ी मिली. एमडीएम प्रभारी के अनुसार पंजी में जितने बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी थी, उसकी तुलना में महज एक चौथाई छात्र-छात्राएं ही मध्याह्न भोजन का लाभ उठा […]
एमडीएम पंजी में पिछले पांच दिनों की औसत उपस्थिति 270 के आधार पर एमडीएम का खर्च दिखाया गया है, जिससे जाहिर है कि इस मद में आवंटित राशि व चावल का गबन किया जा रहा है. एमडीएम भी घटिया मिला. चोखा की मात्रा काफी कम पाया गया.
एमडीएम प्रभारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों की उपस्थिति वर्ग शिक्षकों से बनवाने के बजाय खुद बनाया जाता है. एमडीएम प्रभारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरांव -टू में पायी गयी गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जायेगी.
वहीं पीरो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक मनोहर प्रसाद द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितताएं व भारी कुव्यवस्था देखने को मिली. अनुश्रवण के दौरान शिक्षक विष्णु भगवान चौधरी आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय से अनुपस्थित थे, लेकिन उपस्थिति पंजी में आकस्मिक अवकाश नहीं दर्ज नहीं किया गया था.
अनुश्रवण के दौरान पाया गया कि छात्र उपस्थिति पंजी में 98 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गयी है, लेकिन महज 47 छात्र ही उपस्थित पाये गये. पिछले पांच दिनों की औसत उपस्थिति 112 छात्र पायी गयी. एमडीएम पंजी में प्रतिदिन की उपस्थिति के अनुसार खर्च दिखाया गया है. यहां विद्यालय को कंपोजिट ग्रांट की उपलब्ध राशि की निकासी कर ली गये है, पर खर्च नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement