30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े ट्रक में हाइवा के टक्कर से खलासी की मौत, चालक घायल

स्माइलपुर थाना जयमंगल टोला के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर खड़े ट्रक में हाइवा के टक्कर मारने से खलासी की मौत और चालक घायल हो गया.

नवगछिया. इस्माइलपुर थाना जयमंगल टोला के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर खड़े ट्रक में हाइवा के टक्कर मारने से खलासी की मौत और चालक घायल हो गया. हाइवा का खलासी स्व शंकर राय का पुत्र राकेश राय और घायल चालक सिंटू राय है. ड्राइवर खलासी दोनों भाई हैं. हाइवा बांका से बालू लेकर कुरसेला के भटगामा जा रहा था. जयमंगल टोला के पास सड़क किनारे ट्रक लगा था. इस दौरान हाइवा ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे हाइवा के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. चालक को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. राकेश राय की शादी 18 माह पूर्व नियामतपुर शाहकुंड में आरती कुमारी से हुई थी. राकेश राय घर में ही था. भाई सिंटू राय ने 10 दिन पहले कहा कि खलासी बाहर चला गया है, तुम ही साथ चलो. तब से राकेश राय भाई के साथ खलासी का काम कर रहा था.

साहिबगंज पुलिस चोरी की बाइक सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर ले गयी

पीरपैंती पुलिस के सहयोग से साहिबगंज जिले की जिरवाबाड़ी पुलिस ने वहां से चोरी हुई बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार आरोपित पीरपैंती बाजार के मो गुरफान व मो जावेद इससे पहले भी वर्ष 23 में बाइक चोरी के आरोप में जेल गये थे.

मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज

पीरपैंती थानाक्षेत्र के नउआ टोली की अस्मिता खातून ने गांव के ही मेहर खातून पर गाली गलौज कर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो पक्षों ने मारपीट का मामला दर्ज करायापीरपैंती. बंशीचक की अनिता देवी ने गांव के ही कैलाश राम व ईश्वर राम पर अपने पुत्र गोबिंद कुमार को मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. उसने आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र संजय राम बगीचे की रखवाली करता है. इस क्रम में वह बगल के लीची के बगीचे में चला गया था, जिस पर आरोपितों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से हरिशपुर की सोनिया देवी ने रमेश यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें