14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news खायके पान बनारस वाला… पर झूम उठे दर्शक

तेरा प्यार आ रहा है, याद आ रहा है गाने के साथ स्टेज पर आयी इंडियन आइडल सीजन थ्री की फाइनलिस्ट पूजा चटर्जी विक्रमशिला महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में पहुंची

असद अशरफी, कहलगांव तेरा प्यार आ रहा है, याद आ रहा है गाने के साथ स्टेज पर आयी इंडियन आइडल सीजन थ्री की फाइनलिस्ट पूजा चटर्जी विक्रमशिला महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में पहुंची. पूजा ने पूछा क्या हाल है कहलगांव. जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में पूजा चटर्जी ने भागलपुर को अपना दादा का ससुराल बताया. मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा… आये ऐसे न आहे भरा कीजिये, ओ मेरे दिल के चैन, चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये… आयी न कुछ खबर मेरे यार की… इंतेहा हो गयी इंतेजार की… सात समुंदर पार से तेरे पीछे-पीछे आ गयी… ये मेरा दिल तेरे प्यार का दिवाना… आता है प्यारे मुझको प्यार में लूट जाना… लैला मैं लैला कैसी मैं लैला, हर कोई चाहे मिलना अकेला… सरीखे गाने मानो सर्द भरी रात में भी का गर्मी का एहसास करा रही थी. इसके बाद एक से बढ़ कर एक गाने से देर रात तक श्रोता झूमाते रहे. सारा जमाना हसीनों का दिवाना, जमाना कहे क्यो तू बुरा है दिल लगाना… दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नंबर… आइयो कहां से गोरी सोलह शृंगार करके, दिल्ली शहर का सारा बाजार लेके… होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा… होलिया में उड़े रे गुलाल… के साथ दर्शक दीर्घा में पहुंच युवाओं को जम कर झुमाया. तेरे इश्क की दिवानगी सिर चढकर बोले… मैनू पल-पल तेरी याद सतावे ले, तेरा रूप जिगर में आग लगावे… ले बीडी जलैले जिगर से पिया, जिगर में बड़ी आग है… जाये जाये एक बार जो चढे जवानी फिर न आये… मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए… कनवा में शोभे बाली जुड़े पे लगा के जाली, चाल चलेली मतवाली बगलवाली जान मारी ली… सरीखे गानों पर देर रात तक लोग झूमाते रहे. कार्यक्रम के अंत में गायिका पूजा चटर्जी को अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल व समिति के पवन कुमार भारती,नीतिन कुमार, गौतम कुमार चौधरी आदि ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel