23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड में तेज गति से स्कूटी से जा रहे चालक ने सामने आ रहे व्यक्ति को बचाने के क्रम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड में तेज गति से स्कूटी से जा रहे चालक ने सामने आ रहे व्यक्ति को बचाने के क्रम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने उठा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि घायल स्कूटी चालक रवि कुमार (26) मसदी का रहने वाला था. स्कूटी चालक नशे में था, जिससे वह अपने को संभाल नहीं सका. स्कूटी के साथ गिरकर घायल हो गया.

मोटर में तार जोड़ने में करंट लगने से एक घायल

सुलतानगंज. बिजली मोटर में तार जोड़ने के दौरान एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चंदन यादव, शिवनंदनपुर को परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने जख्मी की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से मुक्त कर दिया. मोटर में तार जोड़ने के दौरान दोनों हाथ में करंट मार दिया, जिससे वह घायल हो गिर गया.

मारपीट में महिला घायल

सुलतानगंज प्रखंड के मोतीचक में आपसी विवाद में मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला मधु कुमारी मोतीचक को परिजन रेफरल अस्पताल ले गये. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

किराये के मकान में रह रहे प्राइवेट शिक्षक की बाइक चोरी

किराये के मकान में रह रहे प्राइवेट शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी. मकान में ग्रील के अंदर से चोरी होने का बात बतायी. शिक्षक मुंगेर जिला असरगंज थाना अंतर्गत पनसांय का रहने वाला है. बाइक मालिक अमरनाथ सिंह ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

22 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद

सुलतानगंज बाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झोझी मुसहरी से पुलिस ने 22 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी फरार पाया गया. थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel