28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bhagalpur: बाढ़ ने किया बेघर तो पुल के पाये को बनाया आशियाना, 3 बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर रह रही महिला

बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है. इस बीच भागलपुर से एक दिल छूने वाली तसवीर सामने आयी है. जहां बाढ़ का पानी जब घर में घुस गया तो एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पुल के पिलर पर आशियाना बना लिया. जान जोखिम में डालकर इस परिवार की जिंदगी कट रही है.

बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) का प्रकोप जारी है. इस बीच भागलपुर से एक दिल छूने वाली तसवीर सामने आयी है. जहां बाढ़ का पानी जब घर में घुस गया तो एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पुल के पिलर पर आशियाना बना लिया. जान जोखिम में डालकर इस परिवार की जिंदगी कट रही है.

नाथनगर के गोसाईंदासपुर गांव में जब बाढ़ का पानी घुस गया तो एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ सुरक्षित क्षेत्र की ओर पलायन कर गयी. लेकिन पीड़ा के इस दौर में उसने आशियाना के लिए एक पुल को चुना. बाढ़ पीड़िता पुनम देवी ने चंपानाला पुल के एक पिलर पर अपना आशियाना बना लिया है. जान जोखिम में डालकर इस परिवार की जिंदगी कट रही है.

बता दें कि भागलपुर में इस साल बाढ़ ने कुछ ज्यादा ही तबाही मचायी है. नाथनगर के बाढ़ राहत शिविर का जायजा प्रभात खबर की टीम ने लिया. चर्च मैदान स्थित बाढ़ राहत शिविर में ढंग से टेंट नहीं लगाया गया है. शिविर में ठहरे रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बाढ़ पीड़ितों को खुली धूप में भोजन करना पड़ रहा है. जितनी जगह पर टेंट लगा है वो कम पड़ जा रहा है. पीड़ितों ने बताया कि मजबूरन थाली लेकर धूप में ही खाते हैं.


Also Read: षड्यंत्र रचकर नहीं तोड़ पाएंगे ये जोड़ी, कृष्ण के इशारे पर ही टूटेगी दुर्योधन की जंघा- तेजप्रताप यादव

नाथनगर के शिविर में शरण लिये बाढ़ पीड़ितो का कहना है कि टैंकर से पीने का पानी तो आता है पर वो बहुत कम पड़ जाता है. एक चापानल है जो जिसे लोगों की जान बच रही है. दिन भर चापानल पर भीड़ लगी रहती है.राहत शिविर मे करीब 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को खासी सर्दी की शिकायत है.

शिविर में रहलोगों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त दवा नहीं मिल रही है. इसके अलावा आंख कान आदि की समस्या होने पर दूसरी जगह इलाज के लिए जाने कहा जाता है. पकोही इन दिनों अधिक लगता मगर उसका भी दवाई बहुत कम दी जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें