भू अभिलेख व सर्वे के निदेशक के साथ राजस्व अफसर का वीडियो कांफ्रेंस
Advertisement
बिहपुर बनेगा मॉडल अंचल
भू अभिलेख व सर्वे के निदेशक के साथ राजस्व अफसर का वीडियो कांफ्रेंस भागलपुर : जिले में 16 मॉडल राजस्व गांव बनने के बाद अब बिहपुर मॉडल अंचल बनेगा. मॉडल के 42 मौजा की जमाबंदी का कंप्यूटराइजेशन का काम तीव्र गति से होगा. मॉडल अंचल बनने के बाद यहां के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्री के […]
भागलपुर : जिले में 16 मॉडल राजस्व गांव बनने के बाद अब बिहपुर मॉडल अंचल बनेगा. मॉडल के 42 मौजा की जमाबंदी का कंप्यूटराइजेशन का काम तीव्र गति से होगा. मॉडल अंचल बनने के बाद यहां के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्री के होते ही उनकी जमीन की दाखिल-खारिज ऑनलाइन हो जायेगी. बिहपुर को मॉडल अंचल बनाने के निर्देश गुरुवार को भू अभिलेख व सर्वे के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने राजस्व अफसर की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दिये. मगर सुलतानगंज, गोपालपुर व बिहपुर अंचल में काम की रफ्तार धीमी है. मौके पर एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, सभी डीसीएलआर, सीओ व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.
सुलतानगंज सीओ श्रीधर पांडेय मुख्यालय बुलाये गये. राजस्व विभाग ने सुलतागनंज के अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय को मुख्यालय बुला लिया है. उनके खिलाफ बाढ़ आपदा के दौरान डीएम आदेश तितरमारे ने प्रपत्र क गठित किया था. अररिया के बंदोबस्त कार्यालय के कानूनगो शशिकांत कुमार नये अंचलाधिकारी बने हैं. उन्होंने गुरुवार को अंचल में सीओ का प्रभार ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement