तसवीर – विधानसभा की प्रत्युत्तर समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक- भैना पुल का आज होगा लोड टेस्ट, मछली पालन के लिए योजना बनाने का दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर परिसदन में मंगलवार को विधानसभा की प्रत्युत्तर समिति के अध्यक्ष रामेश्वर चौरसिया की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्ष ने पीएचइडी के अधिकारियों से कहा कि 277 में 112 नलकूप ही चालू हैं. उन्होंने पंद्रह दिन के अंदर सभी बंद नलकूप को ठीक कराने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कई नलकूपों में बिजली के कनेक्शन खराब है, इसे जल्द ठीक कर दिया जायेगा. एनएच के अधिकारियों से कहा गया कि कहलगांव के भैना पुल को चालू कराएं. इस पर कहा गया कि बुधवार को लोड टेस्ट कराया जायेगा. मत्स्य विभाग के अधिकारी से कहा गया कि यहां मछली पालन के लिए हैचरी नहीं है. इसके लिए प्लानिंग करें. अच्छे ब्रिड को तालाब व गंगा में दें तो यहां मछली का बेहतर उत्पादन किया जा सकता है. समिति ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी से समय पर टारगेट पूरा करने को कहा. अधिकारी ने कहा कि पिछली बार एनटीपीसी से अग्रिम 45 करोड़ टैक्स के रुप में लिया गया था. अध्यक्ष ने बताया कि जब तक भागलपुर में इंडस्ट्री नहीं खुलेगी, कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने में परेशानी आयेगी. 1990 के बाद से वर्तमान सरकार के साथ रहने वाले लोगों ने ही बिहार में शासन किया है, लेकिन सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है. सोलर प्लेट, दवा सहित अन्य कई तरह के घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं. बैठक में समिति के सदस्य अनंत सत्यार्थी, भोला सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम ईश्वर, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बंद पड़े नलकूपों को पंद्रह दिनों में कराएं चालू
तसवीर – विधानसभा की प्रत्युत्तर समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक- भैना पुल का आज होगा लोड टेस्ट, मछली पालन के लिए योजना बनाने का दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर परिसदन में मंगलवार को विधानसभा की प्रत्युत्तर समिति के अध्यक्ष रामेश्वर चौरसिया की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्ष ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement