Advertisement
अभिभावकों ने पकड़ा, जम कर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले, छुट्टी के बाद स्कूल से निकलने वाली बच्चियों से करता था छेड़खानी
भागलपुर : बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप माउंट असीसी स्कूल के बाहर सोमवार को स्कूल से निकलने वाली बच्चियों से छेड़खानी करने वाला मनचले को अभिभावकों ने पकड़ कर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. कई अभिभावक उक्त युवक को पकड़ने की फिराक में पिछले दो महीने से नजर गड़ाये थे, लेकिन वह […]
भागलपुर : बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप माउंट असीसी स्कूल के बाहर सोमवार को स्कूल से निकलने वाली बच्चियों से छेड़खानी करने वाला मनचले को अभिभावकों ने पकड़ कर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
कई अभिभावक उक्त युवक को पकड़ने की फिराक में पिछले दो महीने से नजर गड़ाये थे, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. सोमवार को छेड़खानी कर भाग रहे युवक को खदेड़ कर अभिभावकों ने पकड़ा और उसकी धुनाई कर बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप खड़े ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पहले जोगसर थाना पहुंची.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र की घटना होने की वजह से उसे तिलकामांझी पुलिस को सौंप दिया गया. आक्रोशित अभिभावकों का गुस्सा थाना पहुंच कर भी शांत नहीं हुआ. घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है.
जब माउंट असीसी स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल के गेट से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली कुछ बच्चियां जैसे ही स्कूल परिसर से बाहर निकली वहां मौजूद एक युवक भीड़ का फायदा उठा बच्चियों के पीछे पीछे चलने लगा और उन्हें बैड टच करने लगा. यह देख दो बच्चियों ने रोना शुरू कर दिया.
जब तक में अभिभावकों को मामला समझ में आता, युवक वहां से बड़ी पोस्ट ऑफिस की तरफ भागा. अभिभावकों ने उसे खदेड़ कर बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पकड़ लिया. उसे पकड़ते ही मौके पर काफी भीड़ जुट गयी. भीड़ ने युवक की मौके पर ही धुनाई कर दी. बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिस उसे हिरासत में लेकर जोगसर थाना गयी. जहां से उसे तिलकामांझी थाना लाया गया. पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम संदीप कुमार, पिता गोविंद शर्मा और पता खलीफाबाग चौक के पास बताया.
पिछले दो महीनों से स्कूल से निकलने वाली बच्चियों को करता था बैड टच
थाना पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि पिछले दो महीनों से स्कूल की चौथी और पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाली कुछ बच्चियां ऐसी हरकत करने वाले युवक की शिकायत कर रही थी. लेकिन युवक कभी भी पकड़ा नहीं जाता था. उन्होंने बताया कि उक्त युवक आठ-दस साल की बच्चियों से छेड़खानी करता था. दो दिन पूर्व भी एक बच्ची ने ऐसी हरकत करनेवाले युवक की शिकायत अपने अभिभावकों से की थी.
थाने में पहुंचकर बच्चियों ने की आरोपित की पहचान
बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास युवक के अभिभावकों के हत्थे चढ़ते ही वहां दर्जन भर से अधिक अभिभावकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. उन्होंने युवक की धुनाई कर दी. उक्त युवक की शिकायत लेकर करीब पांच बच्चों के परिजन भी थाना पहुंचे थे. अभिभावक पुलिस से बार बार आरोपित युवक को उन्हें सौंपने की बात कहते रहे. वहीं परिजनों के साथ पीड़ित दो बच्चियां भी थाना पहुंची थी जिन्होंने पुलिस के सामने उक्त युवक की पहचान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement