ठकराहा. स्थानीय प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटरनेट की समस्या से चिकित्सकों और मरीजों को जूझना पड़ रहा है. इंटरनेट नहीं चलने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर नहीं होने के कारण पंजीकरण शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच और चिकित्सकीय परामर्श प्रभावित हो रहे हैं. पूर्व में जहां अस्पताल में पंजीकरण और दवा पर्ची की प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी. लेकिन अब तमाम प्रक्रियाएं पूरी तरह डिजिटल हो चुकी हैं. लेकिन इंटरनेट की कमी अब मरीजों और डॉक्टरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले पांच दिनों से अस्पताल का इंटरनेट बिल्कुल काम नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्हें निजी मोबाइल फोन से इंटरनेट साझा करके किसी तरह कार्य करना पड़ रहा है. जिससे मरीजों की लंबी लाइन लग रही है और मरीजों में अफरा तफरी का माहौल बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

