बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. छात्र डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड देखकर त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. समिति ने कहा है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराएंगे. डमी रजिस्ट्रेशन में अंकित नाम, माता-पिता के नाम मात्र लघु स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि सुधार ही कराया जा सकता है. विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा. भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल दी गई है, तो उनका सूचीकरण, रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. समिति ने कहा है कि यदि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो स्टूडेंट्स उसे कलम से सुधार करेंगे, ताकि त्रुटि का ऑनलाइन सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के पोर्टल पर पांच से 25 जुलाई तक करेंगे. इसको लेकर बोर्ड ने विभिन्न संस्थानों के संचालकों व प्लस टू विद्यालय के प्रधानों को निर्देशित किया है. कहा है कि छात्र शिक्षण संस्थानों के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं इन्हें डाउनलोड कर इनकी जांच कर लें. इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे. दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास रहेगी. अगर छात्र उक्त तिथि के अंदर गड़बड़ी में सुधार नहीं कराते हैं तो उन्हें आगे चलकर परीक्षा फार्म भरने में काफी परेशानी होगी. वर्तमान में जिस शिक्षण संस्थान से वे रजिस्ट्रेशन फार्म भरे हैं वहीं से सुधार हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है