12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: महिला की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंका, आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर भागे

Bettiah के नवलपुर थाना क्षेत्र के ढढवा भवानीपुर गांव में रविवार की रात एक विवाहिता की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के मशक्कत के बाद शव को एक गन्ने के खेत से बरामद किया.

Bettiah के नवलपुर थाना क्षेत्र के ढढवा भवानीपुर गांव में रविवार की रात एक विवाहिता की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के मशक्कत के बाद शव को एक गन्ने के खेत से बरामद किया. मृतका की पहचान ढढवा भवानीपुर निवासी महाजन चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी (24) के रूप में की गई है. शव कंबल में लपेट कर गन्ने के खेत में फेंका गया था. पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं. मृतका के भाई मनुआपुल ओपी के गुरवलिया निवासी उमेश कुमार ने बताया कि उसके बहन की दयादीन सुबह आठ बजे फोन कर बताई कि तुम्हारी बहन की किसी ने हत्या कर दी है.

भाई ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

उमेश कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद जब वो अपने बहन के ससुराल आया तो घर पर कोई नहीं था. शव भी यहां नहीं था. उसके आने के पहले ही इसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी. पुलिस सरेह में शव को ढूंढ रही थी. तीन चार घंटे के बाद गन्ने के बीच खेत से शव बरामद हुआ. उमेश कुमार ने कहा कि उसके बहन के पति व ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. मृतक के ससुराल के आसपास के लोगों ने बताया कि महिला का व्यवहार लोगों के साथ अच्छा था. मगर घर के अंदर किस बात को लेकर तनातनी चली की बात हत्या तक पहुंच गयी, ये कोई नहीं बता पा रहा है.

पुलिस कर रही गंभीरता से जांच: थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि सूचना मिली कि एक महिला का शव खेत में फेंका गया है. सूचना पर गन्ने के खेत में फेंका गया महिला का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच में भेजा जा रहा है. अभी घर वाले फरार हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. उन्होंने कहा कि मामले में मृतक के ससुराल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही, संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel