भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकिया पंचायत के खखना गांव स्थित वार्ड संख्या पांच में आग लगने से सात लोगों का एलबेस्टर का झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. वहीं इस अगलगी में गैस सिलिंडर फटने से आग बुझाने आये करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए. तत्काल ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू कर लिया गया. जिससे अन्य लोगों का घर सही सलामत बच गया. वहीं घायल सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल भेज दिया गया. बताते चलें कि बुधवार को दोपहर में तेज पछुआ हवा के बीच हुई अगलगी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं सिलिंडर ब्रस्ट होने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खखना गांव स्थित बांध पर बसे बैजू तांती की पत्नी गीता देवी, संजय तांती की पत्नी रंजू देवी, विजय तांती की पत्नी इंदिरा देवी, रवीन्द्र तांती की पत्नी सरस्वती देवी, राम उदेश तांती की पत्नी सविता देवी, राजा तांती की पत्नी ममता देवी व उमेश साह की पत्नी गोंगी देवी का एलबेस्टर का झोपड़ी नुमा घर में रखे सभी सामान जल कर स्वाहा हो गया. वहीं पीड़िता गीता देवी ने बताया कि एक गाय बेच कर 35 हजार रुपये नगद घर में रखा था, वो भी अग्निदेव की भेंट चढ़ गया. वहीं पीड़ित रविन्द्र तांती की पत्नी सरस्वती देवी का भी 20 हजार रुपये नगद जल कर स्वाहा हो गया. उक्त घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया रजनीश सिंह, घटनास्थल पर विभिन्न संगठनों के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की.
BREAKING NEWS
खखना गांव में सात झोंपड़ीनुमा घरों में लगी आग, सिलिंडर फटने से 25 लोग जख्मी
थाना क्षेत्र की जोकिया पंचायत के खखना गांव स्थित वार्ड पांच की घटनाभगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकिया पंचायत के खखना गांव स्थित वार्ड संख्या पांच में आग लगने से सात लोगों का एलबेस्टर का झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. वहीं इस अगलगी में गैस सिलिंडर फटने से आग बुझाने आये करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement