35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू ने सास व ससुर पर डाला गर्म पानी

छौड़ाही : बाजार में सामान खरीदारी के बाद बचे चंद रुपये नहीं देने पर गुस्सायी बहु ने वृद्ध सास -ससुर पर गर्म पानी डाल दिया जिससे दोनों जख्मी हो गये. मामला छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव की है. छौड़ाही पीएचसी में इलाज करा रहे वृद्ध दंपति क्षेत्र के सिहमा निवासी रेखा देवी और […]

छौड़ाही : बाजार में सामान खरीदारी के बाद बचे चंद रुपये नहीं देने पर गुस्सायी बहु ने वृद्ध सास -ससुर पर गर्म पानी डाल दिया जिससे दोनों जख्मी हो गये. मामला छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव की है. छौड़ाही पीएचसी में इलाज करा रहे वृद्ध दंपति क्षेत्र के सिहमा निवासी रेखा देवी और गोपाल शर्मा का पुत्र परदेश में रहता है.

पीड़ितों के अनुसार बुधवार को उनके पुत्र रमेश शर्मा की पत्नी (पुत्रवधू) प्रमिला देवी ने 1000 रुपये देकर पोते के सामान खरीदने के लिए बाजार भेज दिया. बाजार से हम दोनों दंपत्ति सारा सामान खरीद कर घर लाये. उस समय पुत्रवधू घर पर नहीं थी तो हमने बचा हुआ रुपये अपने पोते के हाथ में दे दिया. घर आने पर उनकी पुत्रवधू ने हिसाब मांगा और बचे रुपये की मांग कर दी. जब वृद्ध ने कहा कि रुपया पोते को दे दिया तो वह आगबबूला होकर गाली -गलौज करने लगी.
गाली -गलौज करने से मना करने पर पुत्रवधू गुस्से में आ गयी और चूल्हे पर चढ़े गर्म पानी दोनों पर डाल दिया. ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध दंपति को इलाज के लिए छौड़ाही पीएचसी पहुंचे. जहां घायल वृद्ध दंपति को पीएचसी प्रभारी डॉक्टर की निगरानी में तत्काल उपचार शुरू किया गया. गोपाल शर्मा की स्थिति ठीक-ठाक बतायी जा रही है. लेकिन वृद्धा रेखा देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिनका गर्म पानी से काफी शरीर झुलस चुका है.
पीड़ितों का पीएचसी छौड़ाही में चल रहा है इलाज
छौड़ाही प्रखंड के सिहमा गांव में हुई घटना
बोले थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिली है.वृद्ध दंपत्ति का इलाज चल रहा है. घरेलू मामला है. फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही सख्त कार्रवाई की जायेगी.
ओमप्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष,छौड़ाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें