बेगूसराय : जिस प्रेमी पर विश्वास कर घर से फरार हुई, वह निकला हैवान. झूठी शादी कर युवक ने न सिर्फ दो वर्षों तक यौन शोषण किया, बल्कि दोस्तों के साथ गैंगरेप भी कराया. और अश्लील वीडियो भी बनाया. जब उसकी चंगुल से फरार होकर बेगूसराय पहुंची तो वहशी युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगे.
Advertisement
प्रेमी ने झूठी शादी कर कराया गैंगरेप
बेगूसराय : जिस प्रेमी पर विश्वास कर घर से फरार हुई, वह निकला हैवान. झूठी शादी कर युवक ने न सिर्फ दो वर्षों तक यौन शोषण किया, बल्कि दोस्तों के साथ गैंगरेप भी कराया. और अश्लील वीडियो भी बनाया. जब उसकी चंगुल से फरार होकर बेगूसराय पहुंची तो वहशी युवकों ने वीडियो वायरल करने की […]
पीड़िता ने महिला थाना बेगूसराय में रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने खगड़िया जिले के अलौली थाना के हरिपुर गांव निवासी विनोद साह के पुत्र सोनू कुमार पर झूठी शादी रचाकर यौन शोषण करने के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि सोनू बछवाड़ा गैस एजेंसी में नौकरी करता था. वहीं किराये के मकान में रहता था. पीड़िता ने कहा कि वह वर्ष 2017 में मैट्रिक परीक्षा देने बछवाड़ा से समस्तीपुर जाया करती थी. इसी बीच सोनू से जान पहचान हुई. उसने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं.
इसका फायदा उठाते हुए सोनू एक दिन मेरे घर भी आ गया. घर पर दो-तीन दिन रहा भी. फिर वहां से उसे राजगीर ले गया. राजगीर से रूपौली पूर्णिया ले गया. उसने बताया कि एक दिन सोनू ने उसके मांग में सिंदूर देकर कहा कि अब हम दोनों की शादी हो गयी. कुछ दिनों बाद वहां से समस्तीपुर जिले के ताजपुर ले आया. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी. सोनू ने.जबरन एक निजी क्लिनिक में गर्भपात करवा दिया. कुछ दिनों बाद एक दिन रात में सोनू अपने चार-पांच दोस्तों के साथ आया.
सभी ने उसके साथ बलात्कार किया. विरोध करने पर मारपीट की . पीड़िता ने बताया कि मौका देखकर वह एक दिन वहां से भागकर अपने घर आ गयी. सोनू लगातार फोन कर रूपौली आने को कहता है. धमकी देता है कि नहीं आने पर वीडियो वायरल कर देंगे. इधर सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement