30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चे का पिता चार बच्चे की मां के साथ फरार

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से प्रेम प्रसंग में तीन बच्चे का पिता चार बच्चों की मां के घर से पूर्वनियोजित योजना के अनुसार फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि फरार युवक रायपुर के जनार्दन शर्मा का पुत्र है जो सोमवार को शौच के लिए […]

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से प्रेम प्रसंग में तीन बच्चे का पिता चार बच्चों की मां के घर से पूर्वनियोजित योजना के अनुसार फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि फरार युवक रायपुर के जनार्दन शर्मा का पुत्र है जो सोमवार को शौच के लिए घर से गया था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा.

संध्या लगभग छ: बजे तक उसके मोबाईल पर बात बातचीत होता रहा. उसके बाद मोबाइल बंद पाया गया. जब आशीष शाम तक घर नहीं आया तो गॉववालों ने गांव के उस खेत में उसे खोजना शुरू किया जहॉ आशीष शौच के लिऐ गया था. सोमवार की देर रात तक लोगों ने टार्च की रोशनी में खेत में काफी खोजबीन किया. लेकिन नहीं मिला.
आशीष के नहीं मिलने पर उसके परिजन हताश व बदहवास होने लगा. ग्रामीणों द्वारा आशीष के लापता होने की पड़ताल की सुचना मिलने पर रायपुर पहुंच भवनीपुर पुलिस ने भी किया. लेकिन किसी को उसके गायब होने की सटीक जनकारी नहीं मिल सका. मंगलवार की सुबह गॉव में चर्चा होने लगी कि गॉव से ही चार बच्चों की एक महिला भी सोमवार की शाम से लापता है.
जिसके बारे में लोगों ने आमचर्चा होने लगी कि दोनों में प्रेम संबंध भी है तब लोगों को लगने लगा कि उसी महिला के साथ ही आशीष फरार हुआ है. महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह चार बच्चे की मां है जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री भी घर में नहीं है. लोग कयास लगा रहे हैं कि उसी महिला के साथ आशीष फरार हुआ है. लेकिन उस महिला और पति के बारे में कोई खुलकर नहीं बोल रहा है. अब यह जांच का विषय है कि आशीष महिला के साथ फरार हुआ है कि वह लापता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें