सम्मानित होंगी बहादुर महिला सिपाही
Advertisement
महिला सिपाही से चेन छीनकर भाग रहे दो धराये
सम्मानित होंगी बहादुर महिला सिपाही वाहन चेिकंग में कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार गांजा तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार नारायणपीपड़ में खुला स्कूल, नहीं पहुंचे बच्चे इलाके में धीरे -धीरे सामान्य होने लगे हैं हालात पशुपालक,किसान व आमलोग अपने-अपने काम में जुटे छौड़ाही : ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ककरहा […]
वाहन चेिकंग में कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
गांजा तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
नारायणपीपड़ में खुला स्कूल, नहीं पहुंचे बच्चे
इलाके में धीरे -धीरे सामान्य होने लगे हैं हालात
पशुपालक,किसान व आमलोग अपने-अपने काम में जुटे
छौड़ाही : ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ककरहा में बच्ची का अपहरण करने आये अपराधियों की आक्रोशित भीड़ द्वारा पीट-पीटकर अधमरा कर दिये जाने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत के बाद गांव पांचवें दिन विद्यालय का संचालन आरंभ तो हुआ लेकिन बच्चे विद्यालय नहीं आये. विभागीय निर्देश के आलोक में दो पुरुष शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही उक्त विद्यालय में पदस्थापित दोनों महिला शिक्षिका प्रभारी हेडमास्टर नीमा कुमारी और नीतु कुमारी भी मौजूद थीं. हालांकि विभाग ने दोनों महिला शिक्षिका को बगल के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय काली स्थान में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इधर मंगलवार को गांव के हालात कुछ सामान्य होता दिखा. पशुपालक, किसानों के अलावा रास्ता आम लोगों से भी गुलजार दिखा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता दिख रहा था. पुलिस बल विद्यालय में कैंप कर रही है.
कैंप आरंभ होने के बाद भी पांचवें दिन भी विद्यालय में ताला खुला.बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये. वहींं सशस्त्र पुलिस बल रास्ते से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही है. विद्यालय में पुरुष शिक्षक के रूप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पनसल्ला के राम कुमार पासवान और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीस्थान पनसल्ला से विनय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय संचालन को लेकर गंभीर है. शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विद्यालय मंगलवार को खुल गया है.प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के कारण विभाग के स्थानीय अधिकारियों की व्यस्तता थी. प्रतिनियुक्त किये गये शिक्षक विनय कुमार भी अपने मूल विद्यालय से बच्चों को लेकर प्रतियोगिता में लेकर गये हुए थे. विद्यालय का संचालन आरंभ हो गया है. और उम्मीद की जा रही है कि 14 सितंबर से पूर्ववत विद्यालय का संचालन होगा. इस बीच शिक्षा विभाग की टीम और स्थानीय शिक्षकों के साथ सुरक्षा बलों के सहयोग से अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को विद्यालय लाने का कार्य आरंभ हो जायेगा.
आम लोगों का जनजीवन भी होने लगे सामान्य,किसान पशुपालक निकलने लगे खेतों की ओर:आम लोगों का जनजीवन धीरे-धीरे सामान होने लगा है. घटना के पांचवें दिन मंगलवार को ग्रामीण भी घरों से बाहर निकलकर अपने- अपने कार्यों में लग गये. खास बात यह है कि नारायणपीपड का इलाका किसान मजदूर और पशुपालकों का है. किसान खेतों में जाने लगे,और पशुपालक पशुओं को लेकर चारे के लिये अपने गंतव्य स्थान की ओर आते जाते देखे गये.अन्य दिनों की अपेक्षा गांव में थोड़ी चहल पहल देखी गयी. कुल मिलाकर धीरे-धीरे हालात सामान्य होने की ओर अग्रसर है.
क्या कहते हैं बीईओ
अभिभावक और बच्चे सहमे हैं.विद्यालय में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.विद्यालय संचालन को लेकर मंगलवार से आरंभ हो गया है.प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता को लेकर थोड़ी कठिनाई हुई है.प्रतिनियुक्त शिक्षक और दोनों वहां पदस्थापित शिक्षिका मंगलवार को विद्यालय में थे. विद्यालय का कार्यालय खोला गया. शिक्षा विभाग की टीम सुरक्षा बलों के साथ अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित कर विद्यालय लाने का काम करेगी.
अभी बीच में दो दिनों की सरकारी छुट्टी है.14 सितंबर से पुन: पूरी से तरह विद्यालय सामान्य दिनों की तरह चलेगा. इसके साथ ही दोनों महिला शिक्षिका को भी यूएमएस कालीस्थान नारायणपीपड़ में छुट्टी के बाद जाना सुनिश्चित कर दिया गया है.
श्याम किशोर सिंह,बीईओ,छौड़ाही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement