7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: खगड़िया के खेत में बह रहे कच्चे तेल को लूटने की होड़, बरौनी- असम तेल पाइपलाइन को चोरों ने काटा

खगड़िया के चौथम में चोरों ने बरौनी- असम तेल पाइपलाइन को काट दिया और तेल लूटकर ले गये. वहीं पाइप कटने की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो वो भी दौड़े और कच्चा तेल बहियार से लूटकर भागने लगे.

खगड़िया में बरौनी- असम तेल पाइपलाइन को चोरों ने काट दिया और उससे कच्चा तेल चोरी करके भाग गये. मंगलवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली की बहियार में पाइपलाइन कटी हुई है और तेल का निकलना जारी है तो वो डब्बा लेकर खेत की ओर दौड़े और तेल लूटने की होड़ लग गयी. चौ

थम प्रखंड के फरेह गांव के बहियार की ये घटना है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं तेल लूटने वाले स्थानीय ग्रामीणों को वहां से हटाया गया और लिकेज रोकने के लिए अधिकारी प्रक्रिया में जुटे.

बता दें कि ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है जब इस पाइपलाइन को काटा गया और तेल लूट की घटना घटी. पिछले साल नवंबर महीने में इस पाइपलाइन में रिसाव से हजारों लीटर कच्चा तेल बर्बाद हो गया था. तब बेगूसराय के साहेबपुर थाना क्षेत्र के सादपुर और सनहा रेलवे हॉल्ट के बीच ये घटना घटी थी. तब भी ऐसी ही आशंका जताई गयी थी कि चोरों ने ही पाइपलाइन में छेद करके तेल की चोरी की होगी. पाइप को उसी हाल में छोड़कर वो भाग गये थे. जब सुबह लोगों की नजर खेत में फैले तेल पर गयी तो हड़कंप मचा था.

https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4
Also Read: Bihar: किशनगंज में पत्नी को 5 साल की बेटी के सामने चाकू से गोदा, हत्या कर पति ने खुद को भी किया जख्मी, रेफर

बता दें कि असम के गुवाहाटी से बरौनी स्थित तेल शोधक कारखाना यानी बरौनी रिफाइनरी को कच्चा तेल की आपूर्ति की जाती है. जमीन के अंदर पाइपलाइप बिछाकर इसकी आपूर्ति की जाती है. इसी पाइपलाइन को चोर निशाना बनाते हैं.

(खगड़िया के चौथम से धीरज कुमार सिंह)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें