फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर-रामसरिया मुख्य मार्ग पर दसुआ नहर पुल पर दो अज्ञात बाइक की टक्कर में बाइक पर बैठे एक व्यक्ति का पैर टूटकर जख्मी हो गया. इस घटना के बाद मौके पर से दोनों चालक अपनी बाइक लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया. जहां चिकित्सक ने कटोरिया थाना क्षेत्र इनाराबरन गांव निवासी जख्मी सुरज कुमार यादव का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि वह गांव के साथी के साथ बाइक से खेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था. जहां से दोनों वापस लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक में टक्कर हो गयी. जिससे वह जख्मी हो गया. अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पथडडा गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त गांव निवासी रुपेश यादव पिता भावेश यादव को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें वो फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर गत रविवार की रात गांव में छापेमारी कर अभियुक्त को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है