7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौना गांव में निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने पर सीओ ने लगायी रोक

अमरपुर : थाना क्षेत्र के दौना गांव से विश्वासपुर होते हुए चिरैया बाजार तक जाने वाले पहुंच पथ पर मंगलवार को दौना गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा जेसीबी से मिट्टी भरकर जबरन लोगों के निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य सरकारी नहीं है. इस […]

अमरपुर : थाना क्षेत्र के दौना गांव से विश्वासपुर होते हुए चिरैया बाजार तक जाने वाले पहुंच पथ पर मंगलवार को दौना गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा जेसीबी से मिट्टी भरकर जबरन लोगों के निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य सरकारी नहीं है. इस कार्य की कोई प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं ली गयी है. बावजूद गांव के दबंगों द्वारा उक्त जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर गांव निवासी मो रेहान ने थाना व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण कार्य को अविलंब रोकने की गुहार लगायी.

जिसमें उन्होंने कहा है कि गांव के ही मो मेहराज, मो मसरुफ,मो पप्पू, मो सहिम, मो सुभाष शेख द्वारा जबरन मेरे जमीन पर कार्य शुरू कर दिया.जब उक्त लोगों को काम करने से मना किया तो दबंगों द्वारा जान मारने की धमकी भी दी गयी. इस दौरान हथियार भी लहराया गया. बताते चलें कि लॉकडाउन के कारण गांव के कई जमीन मालिक बाहर में फंसे हुए हैं. इसी बीच उक्त लोगों द्वारा रातों-रात सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है.

हालांकि इस मामले में लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार शर्मा व पवई पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने भी बताया कि उक्त सड़क निर्माण की कोई योजना पंचायत से पारित नहीं है. बावजूद सड़क निर्माण कैसे किया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं है. उधर आवेदक की शिकायत पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार साह ने थाना पुलिस की मदद से घटना स्थल का जायजा लिया और कार्य की जानकारी ली. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को आता देख सभी दबंग जेसीबी लेकर भाग निकले. सीओ ने बताया है कि उक्त जगह पर अवैध सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था. फिलवक्त सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें