बांका. शहर स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक व हाईवा में आमने-सामने टक्कर हो गया. जिसके बाद दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. जहां काफी मशक्त के बाद क्रेन के सहारे ट्रक व हाईवा को मुख्य मार्ग से हटाया. जबकि दुर्घटना के बाद दोनों वाहन के चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि मुख्य मार्ग पर दोनों वाहन के बीच टक्कर होने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कुछ समय के लिए वाहन की आवाजाही पूरी तरह से उक्त मार्ग पर बंद हो गया. उधर मौके पर पहुंचे एसआई अमरेंद्र कुमार ने राहगीर व वाहन चालक को दूसरे मार्ग से जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है