विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर जताया दु:ख फोटो 10 बीएएन 62 अनाथ बच्ची को सांत्वना देती विधायककटोरिया. कटोरिया-बांका मार्ग पर भसौंनाबांध के समीप रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की घटना पर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम समेत अन्य प्रतिनिधियों ने दुख प्रकट किया है़ साथ ही मृत आत्माओं की शांति व पीड़ित परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की है़ कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के साथ उन्होंने डीएम से मृत लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा का भुगतान कराने की मांग की़ डीएम ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुबावजा देने की तत्काल घोषणा भी कर दी है़ विधायक ने मृत नेपाली दास की अनाथ हुए बच्चों को भी सांत्वना दिया़ साथ ही हर संभव सहयोग करने का भरोसा भी दिया़ मौके पर अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, राजद नेता अनंत राय, प्रमोद राउत, इंटक अध्यक्ष श्याम यादव, युवा नेता मुकेश यादव, रोहित कुमार, रोहित यादव आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर जताया दु:ख
विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर जताया दु:ख फोटो 10 बीएएन 62 अनाथ बच्ची को सांत्वना देती विधायककटोरिया. कटोरिया-बांका मार्ग पर भसौंनाबांध के समीप रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की घटना पर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम समेत अन्य प्रतिनिधियों ने दुख प्रकट किया है़ साथ ही मृत आत्माओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement