7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका का होगा चोमुखी विकास: जयप्रकाश

बांका का होगा चोमुखी विकास: जयप्रकाश फोटो 10 बांका 5 : संबोधित करते सांसद जयप्रकाश प्रतिनिधि, अमरपुरबांका लोकसभा क्षेत्र ही नहीं, पूरे सूबे का विकास लालू व नीतीश के इस महागंठबंधन की सरकार में किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने अमरपुर डाक बंगला परिसर में नव […]

बांका का होगा चोमुखी विकास: जयप्रकाश फोटो 10 बांका 5 : संबोधित करते सांसद जयप्रकाश प्रतिनिधि, अमरपुरबांका लोकसभा क्षेत्र ही नहीं, पूरे सूबे का विकास लालू व नीतीश के इस महागंठबंधन की सरकार में किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने अमरपुर डाक बंगला परिसर में नव वर्ष के मिलन समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में जो बिहार की जनता ने एकता का परिचय दिया है. देश में जहर फैलानेवालों को उखाड़ फेंका है. किसी भी कीमत पर गरीबों की हकमारी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष किया, जिसके मन में ही काला है, वह व्यक्ति काला धन कभी वापस ला पायेगा. अमरपुर में बाईपास, नाथनगर ब्रिज, रेलवे पर बहुत जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. बालू माफियाओं की नहीं चलेगी. काम का रोड मैप बनाया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत ने की. मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश दास, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सदानंद महतो, नगर अध्यक्ष दिग्विजय भगत, कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुजाता वैद्य, सुरेश यादव, पंकज दास, जदयू महासचिव अरुण राय, प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू साह, मो हसनैन, नंदकिशोर साह, पूर्व प्रमुख बालमुकुंद मंडल, शीतल मंडल, अनिल झा, इरफान खां, मौलाना वसीम खां, रमाधीन यादव, मौलाना जांहगीर, संजय यादव, गणेश भगत, रणधीर यादव आदि मौजूद थे. ———–अमरपुर में दिनभर लगा रहा महाजाम – एंबुलेंस में जा रहे मरीजों को भी झेलने पड़ी परेशानीफोटो 10 बांका 6 : जाम में फसा एंबुलेंस व अन्य वाहन प्रतिनिधि, अमरपुरआप यदि किसी मरीज को अमरपुर होकर ले जाना चाहते हैं, तो ऐसा न करें. इंगलिशमोड़, अमरपुर भाया भागलपुर मुख्यमार्ग की पर हर दिन जाम की समस्या आम हो गयी है. इस मुख्य मार्ग में वाहनों के बढ़ते दबाव से लोग गुजरने से परहेज करने लगे हैं. रविवार को नो इंट्री नहीं रहने के वाबजूद सिहुड़ी मोड़ पर एक एंबुलेंस की गाड़ी जाम में लगभग दो घंटे तक फंसी रही. लेकिन प्रशासन द्वारा इसे निकालने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. मालूम हो कि छह माह पूर्व भी बांका जिले के एक गंभीर मरीज की कुल्हड़िया के पास जाम में फंस जाने से मरीज की मौत हो गयी थी. लेकिन प्रशासन सतर्क नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर बालू लदा ट्रक व हाईवा का अधिक परिचालन होने के चलते जाम हो रहा है. इसमें छोटी गाड़ियां भी घंटों फंसी रहती हैं. इससे खासकर यात्री वाहनों को तो काफी कठिनाई हो रही है. लोगों का सही समय पर काम तो नहीं हो पा रहा है. लोगों की ट्रेन छूट जाती है. हालांकि जनप्रतिनिधि व प्रशासन लगातार जाम से छुटकारे का दावा तो करते हैं, लेकिन कोई मुकम्मल बात नहीं होती. पुलिस अक्सर जाम छुड़ाने में लगी रहती है. अनुसंधान प्रभावित होता है. लेकिन जाम से छुटकारे का कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें