लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर किया घायल फोटो 10 बीएएन 60 जख्मी युवकप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत कला पपरेवा गांव के नैयासी टोला निवासी पैरू खैरा (28वर्ष) पिता बंगाली खैरा को घात लगा कर बैठे लोगों ने लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर जख्मी कर दिया़ जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डाॅ एसडी मंडल ने किया. घटना के संबंध में जख्मी पैरू खैरा ने गांव के ही वकील खैरा, अंग्रेज खैरा एवं एक अज्ञात के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है़ इसमें उसने बताया है कि वह अपने चाचा त्रिलोकी खैरा के साथ शनिवार की शाम चार बजे कटोरिया बाजार से घर जा रहा था. रास्ते में नदी-जोर के पास उक्त सभी लोग पहले से बैठे थे़ देखते ही पहले गाली-गलौज करने लगे, मना करने पर लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया़ आवेदन में बताया गया है कि उक्त लोगों से जमीन संबंधी विवाद को लेकर पांच-छह वर्ष से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर किया घायल
लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर किया घायल फोटो 10 बीएएन 60 जख्मी युवकप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत कला पपरेवा गांव के नैयासी टोला निवासी पैरू खैरा (28वर्ष) पिता बंगाली खैरा को घात लगा कर बैठे लोगों ने लाठी व कुल्हाड़ी से मार कर जख्मी कर दिया़ जख्मी युवक का प्राथमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement