18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बने गड्ढे में फंस रहे वाहन, लग रहा जाम

सड़क पर बने गड्ढे में फंस रहे वाहन, लग रहा जाम दुर्घटना की हमेश बनी रहती है आशंका विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यानफोटो 9 बीएएन 62 बीडीओ आवास के सामने सड़क पर बना गड्ढाप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के निकट बीडीओ आवास के सामने कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर बने गड्ढे में प्रत्येक दिन ओवरलोड […]

सड़क पर बने गड्ढे में फंस रहे वाहन, लग रहा जाम दुर्घटना की हमेश बनी रहती है आशंका विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यानफोटो 9 बीएएन 62 बीडीओ आवास के सामने सड़क पर बना गड्ढाप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के निकट बीडीओ आवास के सामने कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर बने गड्ढे में प्रत्येक दिन ओवरलोड वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है़ वैसे तो प्रभात-खबर में इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने के बाद पीएचइडी विभाग ने लिकेज पाइप को दुरुस्त करने का काम शुरू कराया है, लेकिन अब तक सड़क पर बने गड्ढे को भर कर दुरुस्त करने का कार्य नहीं किया गया है़ इससे यहां हमेशा बड़ा सड़क हादसा घटित होने की हमेशा आशंका बनी रहती है़ शनिवार को भी गड्ढे में दो वाहनों के एक साथ फंस जाने से एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही़ छोटी वाहन तो बगल से निकलते रहे, लेकिन बड़ी वाहन जाम में फंसे रहे़ बाद में जेसीबी के सहयोग से गड्ढे में फंसे वाहनों को निकाला गया. ज्ञात हो कि पीएचइडी विभाग के लिकेज पाइप की वजह से सड़क पर पानी बहने का सिलसिला जारी रहा़ कुछ ही दिनों में पक्की सड़क पर बना गड्ढा धीरे-धीरे बड़ा होता गया़ इसमें वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को विवश हैं. जब इस संबंध में प्रभात-खबर से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया, तो पीएचइडी विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों ने लिकेज पाइप की मरम्मत करने का काम शुरू किया है़ लेकिन बीच सड़क पर बने गड्ढों को भरने का काम अब तक शुरू नहीं किया जा सका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें