शौचालय निर्माण का कार्य जोरों पर फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर पंचायत के खैलौनियां के खासा घोला महादलित टोला में निड्स एनजीओ के द्वारा भारत निर्माण योजना के तहत शौचालय का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इसमें मुखिया रीता देवी व निड्स के संचालक संदीप पाटिल द्वारा सहयोग किया जा रहा है. अब तक खैलौनियां में 32 तथा खासा घोला में 34 शौचालय का निर्माण हो गया है. वहीं पचास का निर्माण कार्य जारी है.मतदाता सूची का विखंडन फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ व पंचायत सचिव के सहयोग से वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का विखंडन कर लिया गया है. जीपीएस बाल कुमार ने बताया कि जिन मतदाताओं को नाम में मतदाता सूची विखंडन के बाद गड़बड़ी हुई है, वे11 जनवरी तक अपने दावा आपत्ति पंचायत सचिव के पास दर्ज करा इसमें सुधार करा लें. जर्जर सड़क से परेशान हैं आम लोग फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र का खेसर-शंभुगंज एवं खेसर-तारापुर जलानी पथ वर्षों से गड्ढे में तब्दील है. बेलहर विधान सभा से अमरपुर विधानसभा को जोड़ने वाले इस पथ पर राहगीरों एवं वाहनों को चलने में परेशानी उठानी पड़ती है. क्षेत्रवासी समाज सेवी मृत्युंजय कुमार, पूर्व विधायक बेलहर डॉ सियाराम राय, वरिष्ठ समाजवादी नेता धीरेंद्र यादव ने सड़क के निर्माण की मांग की है.
BREAKING NEWS
शौचालय नर्मिाण का कार्य जोरों पर
शौचालय निर्माण का कार्य जोरों पर फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर पंचायत के खैलौनियां के खासा घोला महादलित टोला में निड्स एनजीओ के द्वारा भारत निर्माण योजना के तहत शौचालय का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इसमें मुखिया रीता देवी व निड्स के संचालक संदीप पाटिल द्वारा सहयोग किया जा रहा है. अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement