टाइगर क्लब को हरा स्टार एलेवन टीम फाइनल में फोटो 9 बीएएन 60 विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरिया बैरीसाल चैंपियंस लीग (2015-16) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया़ इसमें टाइगर क्लब को हरा कर स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम फाइनल में पहुंची. हड़हार पंचायत के बैरीसाल गांव के मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस जीत कर टाइगर क्लब ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया़ स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया़ लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर क्लब की टीम 18 ओवर 2 गेंद में 162 रन पर ऑल आउट हो गयी़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब स्टार एलेवन के विनोद यादव को दिया गया़ उसने तीन विकेट लिये और 28 रनों का योगदान भी दिया़ मैच के अंपायर सुनील शर्मा एवं गौतम यादव थे. स्कोरिंग चंदन शर्मा ने किया़ आयोजन में सुनील कुमार शर्मा, नागेश्वर शर्मा, मंटु शर्मा, भृगु शर्मा, हितेश सिंह, सौरभ सिंह, गौरव सिंह, संतोष शर्मा, हीरा लाल यादव, कृष्णा यादव, गजेंद्र यादव, डबलू यादव, मुकेश कुमार, कमल याद, नवीन कुमार, पंकज कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं. बताया गया कि टूर्नामेंट की तीसरी श्रेष्ठ टी म के चयन के लिए रविवार को दोनों सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम टाइगर क्लब कटोरिया और आदर्श क्लब मचनाके बीच मैच होगा. 11 जनवरी से इस टूर्नामेंट के तीन फाइनल मैच होंगे़ दो मैच जीतने वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान की जायेगी़
BREAKING NEWS
टाइगर क्लब को हरा स्टार एलेवन टीम फाइनल में
टाइगर क्लब को हरा स्टार एलेवन टीम फाइनल में फोटो 9 बीएएन 60 विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरिया बैरीसाल चैंपियंस लीग (2015-16) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया़ इसमें टाइगर क्लब को हरा कर स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम फाइनल में पहुंची. हड़हार पंचायत के बैरीसाल गांव के मैदान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement