10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर जल्द कसे लगाम

-बालू घाटों को लेकर सतर्क रहे थानाध्यक्ष -एसडीपीओ बालू घाटों का करेंगे निरीक्षण बांका : जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए एसपी के बाद अब भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी भी अपनी नजर थानाध्यक्ष पर लगा दिये है. अगर थानाध्यक्ष के क्षेत्र में अपराध होगा तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को वार्षिक […]

-बालू घाटों को लेकर सतर्क रहे थानाध्यक्ष
-एसडीपीओ बालू घाटों का करेंगे निरीक्षण
बांका : जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए एसपी के बाद अब भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी भी अपनी नजर थानाध्यक्ष पर लगा दिये है. अगर थानाध्यक्ष के क्षेत्र में अपराध होगा तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान पहुंचे आइजी बच्चु सिंह मीणा ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कहा कि अगर आपके क्षेत्र में अपराधिक घटना होगी तो आपकी कुरसी जायेगी.
कौन -कौन से विभाग का किया निरीक्षण
आइजी ने एसपी के कार्यालय के विधि शाखा, लेखा शाखा, हिंदी शाखा, पेंशन शाखा, जिला क्राइम शाखा, त्वरित विचारण शाखा सहित अन्य शाखा की जांच की, जहां कई प्रकार की खामियां मिली. जिस पर उन्होंने शाखा प्रभारी को जल्द से जल्द उन खामियों को दूर कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिये.
क्या -क्या दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान आइजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल अभियान में तेजी लाने, बालू घाटों पर सतर्कता बरतने, ओवर लोडिंग पर नजर रखने, बालू घाटों पर होने वाली गोलीबारी की घटना पर विशेष चौकसी बरतने, बालू घाटों पर एसडीपीओ को रेड करने, अपराध को प्रोफेशनल तरीके से निबटने, कांडों के निष्पादन को समय पर करने, एफएसएल टीम का सहयोग लेने का आदेश दिया. साथ ही बालू घाटों पर होने वाली घटनाओं पर विशेष नजर रखने के आदेश दिया. इसके अलावा इंस्पेक्टर को 10 दिनों के अंदर चारसीट सम्मीट करवाकर रिपोर्ट करने के आदेश दिये.
कई पदाधिकारियों पर की गयी विभागीय कार्रवाई
प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में ही प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था कि शुक्रवार को जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई तय है. शुक्रवार को आइजी के निरीक्षण के पूर्व ही एसपी डाॅ सत्य प्रकाश ने 25 पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द कांडों के निष्पादन की बात कहीं.
निरीक्षण के दौरान एसपी डाॅ सत्य प्रकाश, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ पीयूष कांत, डीएसपी मुख्यालय डीएन पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार, तीनों अंचल के इंस्पेक्टर, बांका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसएन सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, धोरैया थानाध्यक्ष शोयब आलम, चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज पासवान, इंस्पेक्टर अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें