Advertisement
शहीद भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने पर दिया जोर
केवल पूंजीपतियों का ख्याल रख रही है व्यवस्था हसपुरा : हसपुरा बाजार के अलका पैलेस स्थित यूएस कैरियर फाउंडेशन शिक्षण संस्थान में भगत सिंह के शहादत दिवस मनाया गया. इसका आयोजन जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद व कम्यूनिस्ट युवा लीग बिहार के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम आरिफ रिजवी, जगनारायण सिंह विकल, सतेंद्र कुमार अध्यक्ष मंडल […]
केवल पूंजीपतियों का ख्याल रख रही है व्यवस्था
हसपुरा : हसपुरा बाजार के अलका पैलेस स्थित यूएस कैरियर फाउंडेशन शिक्षण संस्थान में भगत सिंह के शहादत दिवस मनाया गया. इसका आयोजन जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद व कम्यूनिस्ट युवा लीग बिहार के तत्वावधान में किया गया.
कार्यक्रम आरिफ रिजवी, जगनारायण सिंह विकल, सतेंद्र कुमार अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुआ, जिसकी देखरेख कॉमरेड संजय श्याम ने की. शहादत दिवस पर आये आगत अतिथियों ने शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया. भगत सिंह, वर्तमान चुनौतियां और हमारा दायित्व विषय पर विचार-गोष्ठी में तलाश पत्रिका की संपादक डाॅ मीरा दत्त ने कहा कि पहले हमलोग अंग्रेजी हुकूमत के गुलाम थे, आज हम अमेरिकी साम्राज्यवाद के गुलाम हैं. यहां गरीब किसान की स्थिति बदहाल है और पूंजीपति उद्योगपति मालामाल हो रहे हैं. लोग सांप्रदायिकता का सहारा लेकर सत्ता तक पहुंच रहे हैं.
स्वावलंबी विकास की योजना चकनाचूर हो गयी है. ऐसी स्थिति में भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करना जरूरी हो गया है. विचार गोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि जो परिस्थितियां अंग्रेजी हुकूमत में थीं, उसी तरह की परिस्थितियां आज भी मौजूद है. आज भी पूंजीवाद की चक्की में किसान-मजदूर बदहाल है. ऐसी स्थिति में आज के नौजवानों का दायित्व काफी बढ़ गया है.
संजय श्याम ने कहा कि यहां कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका तक पूंजीवाद के पक्ष में खड़ी है. वीरेंद्र कुमार ने कहा आज विचारों पर हमला हो रहा है.
प्रोफेसर राजनंदन प्रसाद, छात्रा सुप्रिया कुमारी, रागनी कुमारी, शिक्षक संवेद प्रकाश, विजय सिंह सैनी, डाॅ राजेश कुमार विचारक, लवकुश प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार भगत, रामप्रसाद सिंह, कामख्या नारायण सिंह, रामजीत राम, छात्र अमरेश कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement