औरंगाबाद (कोर्ट)क्रांतिकारी युवा चेतना मंच द्वारा बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश पटेल ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ईमानदारी व सादगी के प्रतीक थे. आज के राजनेताओं को उनके विचारों व आदर्शों पर चलने की जरूरत है. जयंती समारोह में क्विज का भी आयोजन किया गया. इसमें मुकेश कुमार को प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय व ददन यादव को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मनोज कुमार सिन्हा, मालती पटेल, बेबी कुमारी, छोटी सिंह सहित अन्य थे. इधर, सदर प्रखंड के जम्होर स्थित श्रीराम महिला महाविद्यालय के प्रांगण में भी देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के अध्यक्ष सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके बताये मार्गों पर चलने की आवश्यकता है. इस मौके पर शिक्षक दासधु्रव, मधुसूदन त्रिवेदी, प्रीति कुमारी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. युवा कांग्रेसियों ने बांटे फलदेश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती युवा कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. इसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों के बीच फल वितरित किये. इस मौके पर मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, अनवर जाफरी, एजाज अख्तर व अन्य मौजूद थे.
Advertisement
सादगी के प्रतीक थे डॉ राजेन्द्र प्रसाद
औरंगाबाद (कोर्ट)क्रांतिकारी युवा चेतना मंच द्वारा बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश पटेल ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ईमानदारी व सादगी के प्रतीक थे. आज के राजनेताओं को उनके विचारों व आदर्शों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement