19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह पाने के लिए लगा रहे जुगाड़

सियासत. जल्द बनेंगी नगर पर्षद की समितियां सशक्त स्थायी समिति को लेकर सबसे ज्यादा जद्दोजहद वार्ड पार्षदों ने बढ़ायी सक्रियता औरंगाबाद सदर : नये नगर सरकार के चुनाव के बाद अब नगर पर्षद में विभिन्न समिति में जगह पाने को लेकर पार्षदों की बेचैनी बढ़ी हुई है. मुख्य पार्षद उदय गुप्ता व उप मुख्य पार्षद […]

सियासत. जल्द बनेंगी नगर पर्षद की समितियां

सशक्त स्थायी समिति को लेकर सबसे ज्यादा जद्दोजहद
वार्ड पार्षदों ने बढ़ायी सक्रियता
औरंगाबाद सदर : नये नगर सरकार के चुनाव के बाद अब नगर पर्षद में विभिन्न समिति में जगह पाने को लेकर पार्षदों की बेचैनी बढ़ी हुई है. मुख्य पार्षद उदय गुप्ता व उप मुख्य पार्षद शोभा सिंह के चुनाव के बाद नगर पर्षद की नयी समितियों का गठन होना है, जिसमें कुछ नये, तो कुछ पुराने चेहरे जगह बनाने के फिराक में लगे हुए हैं और अपनी कोशिश को तेज कर दिये हैं. माना जाता है कि नगर पर्षद में सबसे मजबूत और बड़ी समिति सशक्त स्थायी समिति होती है. इसके सदस्य बोर्ड के अहम फैसले में सलाहकार के रूप में शामिल होते हैं. यही वजह है कि इस समिति में अपनी-अपनी जगह बनाने के लिए पार्षद प्रयास में जुटे हुए हैं.
हालांकि, इस बार के चुनाव में पिछले बोर्ड के सशक्त स्थायी समिति के कई सदस्य नगर पर्षद तक चुन कर नहीं पहुंच सके. इस वजह से इस बार सशक्त स्थायी समिति में कुछ नये चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, सभी कयासों और अनुमान के बीच देखना यह है कि मुख्य पार्षद उदय गुप्ता और उपमुख्य पार्षद शोभा सिंह किन-किन योग्य पार्षदों को अपनी समिति में शामिल करेंगे.
सफाई समिति में थे ये पार्षद : नगर पर्षद के सफाई समिति में तीन सदस्य से जिनमें वार्ड पार्षद सिंटू तिवारी, मुन्ना देवी और हुसनेआरा खातून का नाम शामिल था. इस बार सिंटू तिवारी की जगह पर उनकी पत्नी चुनाव जीत कर नगर पर्षद पहुंचीं और हुस्ने आरा खातून की जगह पर उनके पुत्र सिकंदर हयात वार्ड पार्षद चुने गये हैं और मुन्ना देवी भी नगर पर्षद से बाहर हो चुकी हैं. इसके अलावे आधा दर्जन समितियां नगर पर्षद में कार्य करती हैं और कुछ उप समितियां भी इनके साथ-साथ कार्य कर रही होती हैं.
पिछली सशक्त समिति के ये थे सदस्य
नगर पर्षद वर्ष 2012 -17 के कार्यकाल में पिछली सशक्त स्थायी समिति में तीन पार्षदों का नाम शामिल था. सतीश कुमार सिंह, बिंदा देवी और युसूफ आजाद अंसारी इस समिति के सदस्य थे. लेकिन, इस बार सतीश कुमार सिंह वार्ड 12 से चुनाव नहीं लड़ सके. महिला सीट होने के कारण इनकी पत्नी शोभा सिंह इस वार्ड से चुनाव लड़ीं और अब वे उप मुख्य पार्षद हैं. इसके अलावे बिंदा देवी चुनाव हार चुकी हैं और युसूफ आजाद अंसारी भी वार्ड पार्षद नहीं रहे और इनके जगह पर वार्ड 14 से इनकी पत्नी चुनाव जीत कर नगर पर्षद पहुंची हैं.
नगर पर्षद के सशक्त स्थायी समिति का चुनाव एक सप्ताह के अंदर कर लिया जायेगा. पहले मुख्य कार्यकारिणी समितियों का गठन करेंगे उसके बाद आगे उपसमिति का गठन किया जायेगा.
उदय गुप्ता, मुख्य पार्षद , नगर पर्षद
कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए बोर्ड के सदस्यों के बीच चर्चा की गयी है. सभी के सहमति से एक सप्ताह के अंदर समिति का गठन कर लिया जायेगा. इसके बाद उपसमिति का गठन होगा.
शोभा सिंह, उपमुख्य पार्षद, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें