आरा. शहर के धोबीघाट स्थित एक निजी होटल में कैनन कंपनी द्वारा भोजपुर जिले के सैकड़ों फोटोग्राफरों को एक कार्यशाला के माध्यम से कैमरे की नई तकनीक की जानकारी दी गयी. कार्यशाला के आयोजक अपना डिजिटल जोन के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य फोटोग्राफरों को उनकी फोटोग्राफी और बेहतर बने और रोजगार में बढ़ोतरी हो इसी उद्देश्य के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक थे निकॉन कंपनी के बिहार टेक्निकल हेड मयूरेश सिन्हा जिन्होंने कैमरे की सेटिंग और कुछ फीचर्स के बारे में बारीक जानकारियां दी. साथ ही मनीष कुमार निकॉन कंपनी के बिहार झारखंड के सेल्स मैनेजर ने भी कैमरे के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही पटना से आयी मॉडलों साक्षी राज और प्रिया सिंह के साथ जिले के फोटोग्राफरों ने फोटो शूट किया. इस कार्यशाला में शहर के प्रेस छायाकारों को भी गमछा व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया, साथ ही बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन भोजपुर के अधिकारियों को भी गमछा वी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया. मंच संचालन प्रदीप रंजन वरिष्ठ फोटोग्राफर कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित कुमार, अमित मिश्रा, रोहिणी सेल्स पटना के रोहित कुमार और सोनू कुमार चौधरी की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

